Electric Vehicle Safety Guideline: EV स्कूटर्स में आग लगने की घटना के बाद सरकार सेफ्टी गाइडलाइन बना रही है
Electric Vehicle Safety Guideline: देश में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जहां इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगी है
Electric Vehicle Safety Guideline: देश में पिछले कुछ दिनों से इलेक्ट्रिक व्हीकल खासरूप से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. सरकार ने अब ऐसी घटनाओं के बाद EV टेस्टिंग को लेकर नए नियम बनाने का काम कर रही है। सरकार इसके लिए नई गाइडलाइन लेकर आने वाली है जिसके तहत इलेक्ट्रिक गाड़ियों में लगने वाली बैटरी और सेल को लेकर नए नियम होंगे
बता दें कि बीते कुछ दिनों में OLA, ओकिनावा, जीतेंद्र और प्योर EV की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटनाए सामने आई हैं. ऐसे में सरकार इन कंपनियों से बात कर भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. सरकार जल्द इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों को नए नियमों का पालन करवाने के लिए गाइडलाइन दे सकती है.
3 हफ़्तों में आग लगने के 6 मामले सामने आए
देश में बीते तीन हफ़्तों में इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने के 6 मामले सामने आए हैं. जिसमे OLA S1 तमिलनाडु के वेल्लोर में जल गई थी, जबकि जीतेंद्र इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के 40 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में ट्रांसपोर्ट के दौरान आग लगी थी. वहीं चेन्नई में प्योर ईवी में आग लगी थी.
ओकिनावा ने अपनी 3000 स्कूटर वापस मंगा ली
ओकिनावा की स्कूटर में आग लगने के बाद कंपनी ने 16 अप्रैल को अपने 3000 से ज़्यादा स्कूटर्स को रिकॉल कर लिया। अब कंपनी उनमे खामियां ढूढ़कर वापस ग्राहकों को लौटाएगी
नितिन गडकरी का क्या कहना है
इस मामले में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में कहा कि हो सकता है कि इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग ज़्यादा गर्मी के कारण लगी हो, हम आग लगने का पता लगा रहे हैं, इसके लिए फोरेंसिक जांच शुरू की है. वजह का पता लगने के बाद सरकार इसपर एक्शन लेगी