नेपाल के संसद में सांसद कपड़े क्यों उतार रहे? बहुत बड़ा घोटाला हुआ है
नेपाल के सांसद संसद में जाकर अपने कपड़े उतार रहे हैं. यह नेपाल में हुए घोटाले के प्रति प्रदर्शन करने का नया तरीका है;
MPs taking off their clothes in the Parliament of Nepal: भारत के पडोसी देश नेपाल में बवाल मचा हुआ है. नेपाल संसद में सांसद अपने कपड़े उतारकर विरोध प्रदर्शन कर रहे (MPs are protesting by taking off their clothes in Nepal Parliament) हैं. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जहां कुछ संसद सदस्य गुस्से में अपने कपड़े उतारकर नेपाल में हुए घोटाले का विरोध कर रहे हैं.
नेपाल के सांसद भवन में कपड़े उतारने वाले सांसद का नाम अमरेश कुमार सिंह है जो निर्दलीय सीट से सांसद बने थे. वो पहले नेपाली कांग्रेस के सदस्य थे, पिछले साल ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ा था.
नेपाल ससंद में क्या हो रहा
What is happening in Nepal parliament: दरअसल नेपाल के संसद में कपड़े उतारने की घटना उस वक़्त हुई जब सांसद अमरेश कुमार सिंह अपनी बात रखने के लिए बार-बार खड़े हो रहे थे. लेकिन नेपाली पार्लियामेंट के स्पीकर उन्हें नजरअंदाज कर रहे थे. बल्कि उन्हें शांत रहने की चेतावनी दे दी गई. उन्हें मर्दाया की सीख दी जाने लगी.
इस बात से नाराज अमरेश कुमार सिंह ने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए. इसके बाद अन्य संसद सदस्य उनकी इस हरकत का विरोध करने लगे. इस घटना से नाराज कई सांसद सदन छोड़कर चले गए और कुछ ने तो उन्हें मानसिक डॉक्टर को दिखाने की सलाह देदी
नेपाली सांसद ने संसद में कपड़े क्यों उतारे
दरअसल अमरेश कुमार सिंह नेपाल में हुए एक बड़े स्कैम पर अपनी बात रखना चाहते थे. नेपाल में भूटानी शरणार्थी बनाकर उन्हें अमेरिका भेजा जा रहा है. इसी मामले में बड़ा खुलासा हुआ था. पता चला था कि नेपाल के कई नेता इस घोटाले में शामिल थे. इस मामले में पुलिस ने नेपाली कांग्रेस के प्रभावशाली नेता बालकृष्ण खंड सहित एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बालकृष्ण पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की सरकार में गृह मंत्री थे. इसके अलावा नेपाल पुलिस ने एक पूर्व एमपी और नेपाल सरकार के सचिव को भी अरेस्ट किया है. इसी मामले में अमरेश कुमार सिंह को बोलने नहीं दिया जा रहा था तो उन्होंने अपने कपड़े उतार दिए.