What Is Monkey Pox Virus: मंकी पॉक्स एक भयानक वायरस है, भगवान करे कि किसी दुश्मन को भी न हो

मंकी पॉक्स वायरस कैसे फैलता है: मंकी पॉक्स के कारण अमेरिका से लेकर पुर्तगाल में कोहराम मच गया है

Update: 2022-05-19 08:47 GMT

मंकिपॉक्स क्या है, कैसे फैलता है: कोरोना महामारी के बाद न जाने यह दुनिया कितने जानलेवा और खतरनाक वायरस का सामना कर रही है, जहां भारत में 5 साल से कम उम्र के बच्चे टोमेटो फीवर से जूझ रहे हैं वहीं अमेरिका, कनाडा, पुर्तगाल, स्पेन, ब्रिटेन जैसे कई देशों में मंकिपॉक्स नामक भयानक वायरस से हाहाकार मच गया है. इस वायरस की चपेट में आने वाले लोग खुली और शरीर में पड़ने वाले फफोलों से हलाकान हो जाता है. जबतक यह वायरस शरीर में रहता है तबतक बहुत कष्टदाई जीवन रहता है. 

 मंकी पॉक्स क्या है

What Is MonkeyPox In Hindi:मंकी पॉक्स चिकन पॉक्स, स्माल पॉक्स यानी के चेचक वायरस जैसा ही है. कह लीजिये की पॉक्स वायरस का सबसे भयानक रूप है. इस वायरस को सबसे पहले साल 1970 में एक बंदर के शरीर में पाया गया था, जिसके बाद यह बंदरों से इंसानों में फ़ैल गया. 

मंकी पॉक्स कैसे फैलता है

How is monkey pox spread: मंकी पॉक्स एक दुर्लभ वायरस है लेकिन घातक है. यह कोई बुखार नहीं है बल्कि संक्रमण है जैसे टोमेटो फीवर, कोरोना, राइनो फ्लू, बर्ड फ्लू आदि. जब कोई इंसान किसी ऐसे इंसान के संपर्क में आता है जो मंकी पॉक्स से संक्रमित है तो उसे भी मंकी पॉक्स का संक्रमण अपनी चपेट में ले लेता है. इतना ही नहीं बंदर, गिलहरी, कुत्ते, बिल्ली जैसे जानवरों में भी यह संक्रमण होता है, लेकिन उनके लिए यह वायरस नया नहीं है. कोई भी इंसान किसी संक्रमित जानवर के संपर्क में भी आए तो उसे मंकिपॉक्स हो जाएगा। 

मंकी पॉक्स एक वायरस है 

Is MonkeyPox A Virus: हां यह एक वायरस है, यह संक्रमित के करीब जाने पर स्वास्थ्य इंसान को भी संक्रमित कर देता है, मंकी पॉक्स में कारण शरीर में होने वाले सैनकों घाव से यह वायरस दूसरे इंसान के शरीर में आंख, नाक, मुंह के जरिए शरीर में प्रवेश करता है. 

मंकी पॉक्स हो जाए तो क्या होगा 

What Happens If Someone Gets Infected With monkeypox: अगर किसी को मंकिपॉक्स हो जाता है तो उसके शरीर में दाने उगने लगते हैं, जो बाद में फूटने लगते हैं. खोपड़ी से लेकर तलवों तक यह बड़े-बड़े फफोलों की तरह फ़ैल जाते हैं. संक्रमित व्यक्ति को चुभन, जलन, और खुजली होती है, खुजलाने पर और तकलीफ होती है, शरीर में रैशेज़ पड़ जाते हैं, उन फफोलों से खून का रिसाव होता है. 

मंकी पॉक्स के लक्षण क्या हैं 

Symptoms of Monkey Pox: यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी UKHSA का कहना है कि मंकी पॉक्स के शुरुआती लक्षण, बुखार आना, सिर दर्द होना, थकान होना, स्किन में छोटे-छोटे दाने आना, मांसपेशियों से लेकर पूरे शरीर में दर्द होना, जी मिचलाना, थकान होना। इसके बाद 7 से 21 दिनों तक शरीर में बड़े-बड़े घाव होने लगते हैं. जैसा फोटो में दिखया जा रहा ठीक वैसे ही. 

मंकी पॉक्स किन लोगों को होता है 

Who Gets Infected Of MonkeyPox: UKSHA का कहना है कि ब्रिटेन में जो अबतक मंकी पॉक्स के नए मामले मिले हैं उनमे से ज़्यादातर मरीज पुरुष हैं. और उन पुरुषों में से ज़्यादातर समलैंगिक हैं. मतलब Gay हैं. बाकी वायरस किसी का जेंडर देखकर नहीं फैलता है लेकिन मंकी पॉक्स ऐसा वायरस है जो पुरुषों को जल्दी अपनी चपेट में लेता है. 

मंकी पॉक्स वायरस का जन्म कैसे हुआ 

How MonkeyPox Starts Spreading To Humans: साल 1970 में एक बंदर के शरीर में इस वायरस को पाया गया था, जिसके बाद अफ्रीका के 10 देशों में यह महामारी की तरह फैलने लगा, अमरीका में मंकी पॉक्स का पहला केस 2003 में मिला था, जबकि 2017 में नाइजीरिया में इस वायरस ने आक्रामक रूप ले लिया, हज़ारों लोग इस संक्रमण से जूझ रहे थे जिनमे 75% पुरुष थे. वहीं ब्रिटेन में सबसे पहला केस 2018 में मिला था. 

मंकी पॉक्स किन देशों में फ़ैल रहा है 

which countries is monkeypox spreading: अमेरिका में हाल ही में इस साल का पहला मंकी पॉक्स केस सामने आया है, वहीं कनाडा, ब्रिटेन, पुर्तगाल, फ़्रांस में अबतक दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं. 

क्या मंकी पॉक्स जानलेवा है 

Is MonkeyPox Deadly: शरीर घावों से भर जाता है, यहां पूरा खेल इम्युनिटी का रहता है, एक रिपोर्ट के अनुसार मंकी पॉक्स का डेथ रेट 9% है. 

Tags:    

Similar News