इमरान खान की गिरफ़्तारी के बाद पाकिस्तान में क्या हो रहा? भयंकर हिंसा हो रही है, पूरे मुल्क में आग लगी है
What is happening in Pakistan after the arrest of Imran Khan: पाकिस्तान में क्या चल रहा?;
Pakistan News Today: पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की गिरफ़्तारी के बाद बवाल मचा हुआ है. आतंकिस्तान के कई शहरों में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के लोग हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार रात को ही Imran Khan की गिरफ़्तारी के बाद ही PTI के कार्यकर्ताओं ने लाहौर सेना के कोर कमांडर के घर को जला डाला, पार्टी समर्थकों ने कई जगहों में आगजनी की, बवाल तब और पढ़ गया जब मंगलवार की रात इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान की गिरफ़्तारी को सही ठहरा दिया
Pakistan Pradarshan Video
इमरान खान क्यों गिरफ्तार किया
इमरान खान को अल कदीर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है. इमरान और उनकी पत्नी पर रियल स्टेट फर्म से अरबों रुपए लेने का का आरोप है. आरोप है कि इमरान खान ने इस फर्म से कमाए 50 अरब रुपए के ब्लैक मनी को वाइट कर दिया। इमरान खान के खिलाफ सरकार ने नेशनल अकाउंटेबिलिटी ऑर्डिनेंस, 1999 की धारा-9(ए) के तहत भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर गिरफ़्तारी वारंट जारी किया था. मंगलवार 9 मई को इमरान दूसरे मामलों में जमानत के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट गए थे जहां उन्हें NAB यानी नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो ने अरेस्ट कर लिया। इमरान खान NAB की कस्टडी में हैं.
Pakistan PTI Protest Video
इमरान खान की गिरफ़्तारी के बाद क्या हो रहा
What is happening after the arrest of Imran Khan: इमरान खान के समर्थकों ने पूरे पाकिस्तान में बवाल मचा दिया है. इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, पेशावर, मुल्तान सहित कई शहरों में उग्र प्रदर्शन हो रहा है. लोगों ने पुलिस की गाड़ियां, बेरिकेट सब कुछ जला दिया है. The Don की रिपोर्ट अनुसार कुछ लोग तो हथियार में साथ सेना मुख्यालय में घुस गए और खूब तोड़फोड़ मचाई
एक भीड़ आर्मी कैंट में घुस गई, यहां तोड़फोड़ मचाने के बाद सेना के कोर कमांडर का घर ही फूंक दिया, इसके अलावा पेशावर और क्वेटा के सेना दफ्तर में तोड़फोड़ हुई
पाकिस्तान में क्या हो रहा
What is happening in Pakistan: हिंसा के बाद इस्लामाबाद सहित कई शहरों में धारा-144 लागू कर दी गई है. कई इलाकों में कॉल्स और इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है. यहां सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इमरान खान के समर्थकों ने पेशावर के एक रेडिओ स्टेशन की इमारत में आग लगा दी है, इसके अलावा मियांवाली एयरबेस में रखे डमी एयरक्राफ्ट को जला दिया है
PTI के लोगों का कहना है कि अबतक उनके 6 कार्यकर्ताओं की जान चली गई है जबकि कई लोग घायल हुए हैं.
पाकिस्तान में मार्शल लॉ लगेगा?
Martial law in pakistan: पाकिस्तान की सेना ने एमरजेंसी बैठक बुलाई है. जिसमे आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर के अलावा डीजी ISI चीफ नसीम अंजुम और DGMO समेत कई बड़े अधिकारी हैं. कहा जा रहा है कि अगर जल्द हिंसा नहीं रुकी तो पाकिस्तान में मार्शल लॉ लागू कर दिया जाएगा