अल कादिर ट्रस्ट स्कैम क्या है, जिसके चलते इमरान खान को NAB ने गिरफ्तार किया, Imran Khan ने 60 अरब का खेल किया है
Al Qadir Trust Scam In Hindi: इमरान खान ने 60 अरब रुपए का घोटाला किया है;
What is Al Qadir Trust Scam: पूर्व पाकिस्तानी प्रधान मंत्री इमरान खान को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने गिरफ्तार किया है. Imran Khan को Al Qadir Trust Scam मामले में हिरासत में लिया गया है. इधर इमरान के समर्थक पाकिस्तान में आग लगा रहे हैं. उन्हें शायद मालूम ही नहीं है कि इमरान खान ने पीएम पद में रहते हुए कितना बड़ा कांड किया है.
अल कादिर ट्रस्ट घोटाला पाकिस्तान
Pakistan Al Qadir Trust Scam: अल कादिर ट्रस्ट स्कैम के कार प्रमुख चेहरे हैं. इमरान खान उनकी पत्नी बुशरा बीबी, लैंड माफिया मलिक रियाज और बुशरा बीबी की दोस्त फराह गोगी
पाकिस्तान का सबसे बड़ा घोटाला
Pakistan's biggest scam: जब इमरान खान पाकिस्तान के पीएम बने तब उन्होंने लैंड माफिया मलिक रियाज को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाया, ब्रिटेन में मलिक रियाज की अरबों रुपए की प्रॉपर्टी जब्त कर ली गई. मलिक का एक गुर्गा लंदन से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 40 अरब पाकिस्तानी रुपए बरामद हुए. ब्रिटेन सरकार ने वो पैसे पाकिस्तान सरकार को दे दिए
ब्रिटेन से भेजे गए 40 अरब रुपए पाकिस्तान तो लौट आए मगर इमरान खान ने अपने ही कैबिनेट से इस बात को छिपा लिया। इन पैसों के आने से पहले इमरान खान ने एक ट्रस्ट बनाया जिसका नाम है 'अल कादिर ट्रस्ट' इस ट्रस्ट ने एक यूनिवर्सिटी बना दी जो इस्लामी तालीम देती थी. इसके बोर्ड ऑफ़ डाइरेक्टर्स में तीन मेंबर थे इमरान खान, बुशरा बीबी और फराह गोगी
यूनिवर्सिटी बनाने के लिए इमरान खान ने माफिया मलिक रियाज से अरबों रुपए की जमीन ली, मलिक ने बुशरा बीबी को एक्सपेंसिव डायमंड रिंग भी गिफ्ट में दी और इसके बदले में मलिक रियाज के ऊपर लगे तमाम केस बंद कर दिए गए.
इमरान खान ने ऐसा करके पाकिस्तानी सरकारी खजाने के 60 अरब रुपए का खेल कर दिया, इन पैसों को सेटल करने के लिए जो यूनिवर्सिटी बनाई थी उसमे सिर्फ 32 स्टूडेंट्स पढ़ते थे. जब इमरान खान की सरकार गिरी तो ये मामला उजागर हुआ
इमरान खान कैसे फंसे
पिछले साल मलिक रियाज और उसकी बेटी अम्बर का एक ऑडियो लीक हुआ था. इस ऑडियो में रियाज और अम्बर, बुशरा बीबी से लेनदेन की किसी फाइल को निपटाने की बात कर रहे थे. अम्बर कहती है कि बुशरा बीबी 5 कैरेट का डायमंड मांग रही हैं इसके बदले वे इमरान से रियाज को ठेके दिलवा देंगी और सारे केस खत्म कर देंगी
अम्बर अपने अब्बू मलिक रियाज से कहती है- मेरी फराह गोगी से बात हुई है. वो कह रही है कि बुशरा बीबी को तीन नहीं 5 कैरेट की डायमंड रिंग चाहिए है. रिंग वो खुद बनवा लेंगी उसका पेमेंट हमको करना पड़ेगा। इसपर मलिक रियाज कहता है - कोई दिक्क्त नहीं, 5 कैरेट का डायमंड भेज देते हैं. फिर क्या इसके बाद इमरान खान लपेटे में आ गए.