एलियन की लाश और UFO के साथ क्या कर रहा अमेरिका! US के खुफिया अधिकारी ने दुनिया के सामने बड़ा राज उगल दिया
Does America have alien bodies and UFOs: क्या अमेरिका के पास एलियन की बॉडी और UFO है?
America have alien bodies and UFO: संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के पास एक एलियन का शव और एलियन यान UFO है. कई दशकों से अमेरिका गुप्त तरीके से उस UFO और Alien Body पर रिसर्च कर रहा है. अमेरिका उस UFO की रिवर्स इंजीनियरिंग कर एलियंस की तकनीक को समझने और खुद का UFO बनाने की कोशिश में जुटा है. यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि US Alien Project से जुड़े पूर्व ख़ुफ़िया अधिकारी ने किया है.
अमेरिका के पूर्व ख़ुफ़िया अधिकारी डेविड ग्रुश (David Grush) ने दुनिया के सामने ऐसा खुलासा किया है जिसपर यकीन होना मुश्किल है लेकिन इसे सिरे से ख़ारिज करना भी सही नहीं है. अमेरिका के एरिया 51 (Area 51) के बारे में पूरी दुनिया जानती है लेकिन आज तक कोई यह जान नहीं पाया है कि यहां क्या होता है? दावा है कि इसी Area 51 में अमेरिका की गुप्त लैब है जहां एलियंस के शव को सुरक्षित रखा गया है और यहीं उस एलियन का एक स्पेस क्राफ्ट जिसे UFO कहते हैं वो भी है.
अमेरिका के पास एलियन का शव है?
डेविड ग्रुश ने दावा किया है कि अमेरिकी सरकार ने पूरी दुनिया से बड़ा राज छुपाया हुआ है. वो गुप्त तरीके से रिवर्स इंजीनियरिंग प्रोग्राम चला रहा है. ग्रुश अमेरिकी रक्षा विभाग में UAP से जुडी घटनाओं के प्रभारी थे.
ग्रुश ने कहा है कि मुझे यह सब उन अधिकारीयों ने बतया है को इस प्रोजेक्ट का हिस्सा थे, उनका कहना है कि कई सालों पहले अमेरिकी आर्मी को एक दुर्घटनाग्रस्त UFO मिला था जिसमे उसके पायलट का शव पड़ा था. अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी ने एलियन के शव और UFO को अपने पास रख लिया था और इस घटना को अफवाह बताकर पूरी दुनिया से झूठ बोला था.
यह पहली बार नहीं है जब किसी अधिकारी ने अमेरिकी सरकार के इस Reverse Engineering Project के बारे में राज उगलें हो. इससे पहले भी कई बार इसी एलियन के शव और UFO को लेकर दावे किए गए हैं. कहा जाता है कि अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी ये राज सिर्फ राष्ट्रपति को बताती है और उस राष्ट्रपति से ताउम्र इस जानकारी को छिपाए रखने की कसम दिलाई जाती है.
इंटरनेट में ऐसे कई वीडियोस मौजूद हैं जिनमे UFO और लैब में पड़े एलियन के शव को दिखाया गया है. ये वीडियो तब के हैं जब VFX-CGI उतने एडवांस नहीं थे कि इन्हे फेक कहा जा सके. लेकिन अमेरिकी सरकार ने इस फ़ूटेजस को हमेशा नकली बताया है.
क्या एलियन सच में होते हैं?
यह ब्रह्माण्ड इतना विशाल है कि इसकी कल्पना नहीं की जा सकती, हम पृथ्वीवासी जिस यूनिवर्स में रहते हैं वो समंदर की एक बूंद से भी छोटा है. जहां अरबों तारे हैं, इस बात को ख़ारिज नहीं किया जा सकता कि किसी दूसरे सौरमंडल में कोई भी ऐसा ग्रह नहीं है जहां जीवन ना हो. हो सकता है कि पृथ्वी की तरह अरबों ग्रह हों जहाँ जीवन हो और उनके पास हम इंसानों से ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी हो