Heath Streak Death Or Alive: हीथ स्ट्रीक की मौत की खबर को लेकर बवाल, सच्चाई आई सामने

Heath Streak Death Or Alive News, Fact Check In Hindi: Zimbabwe के पूर्व Allrounder Heath Streak की मौत (Death) पर बवाल मचा हुआ है।;

Update: 2023-08-23 07:01 GMT

Heath Streak Death Or Alive News, Fact Check In Hindi: Zimbabwe के पूर्व Allrounder Heath Streak की मौत (Death) की खबर पर बवाल मचा हुआ है। चौथी स्टेज के कैंसर से जूझ रहे स्ट्रीक को लेकर बुधवार सुबह खबरें आई थीं कि उनका निधन हो गया है।

ज़िम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हेनरी ओलंगा (Henry Olanga) ने ट्वीट कर उनकी मौत की खबरों का खंडन किया। हेनरी ओलंगा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि स्ट्रीक जिंदा हैं और उनकी मौत को लेकर अफवाह फैलाई गई।

बता दें कि इससे पहले ओलंगा ने ही ट्वीट कर उनके मौत की पुष्टि की थी। हालांकि, अब हेनरी ओलंगा ने स्ट्रीक के मौत की खबर से जुड़ा ट्वीट हटा लिया है। ट्विटर पर किए गए नए ट्वीट में ओलंगा ने हीथ स्ट्रीक के साथ अपनी हालिया बातचीत का स्क्रीन शॉट शेयर किया है। 


Tags:    

Similar News