यूक्रेन और रूस की बातचीत का दूसरा दिन: जेलेंस्की ने कहा नाटो में शामिल नहीं होंगे, रूस सुरक्षा की गारंटी दे
Ukraine Russia War Update: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि हम NATO में शामिल नहीं होंगे लेकिन पहले रूस गारंटी दे कि वह हमारे बॉर्डर में हमला नहीं करेगा;
Ukraine Russia War Update: रूसी सेना लगातार 7 दिनों से यूक्रेन में हमला कर रही है, एक बड़ी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ बढ़ रही है, अगले कुछ दिनों में बाकि शहरों की तरह कीव भी रूस के कब्जे में होगा, इस बीच जंग को ख़त्म करने के लिए दोनों देशों के प्रतिनिधि चर्चा भी कर रहे हैं और हमला भी जारी है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने कहा है कि यूक्रेन अब NATO में शामिल नहीं होगा लेकिन रूस इसकी गारंटी दे कि वह इसके बाद यूक्रेन की सरहदों में हमला नहीं करेगा,
- बुधवार को रूसी सेना ने खार्कीव, कीव, सहितकई शहरों को अपना निशाना बनाया है, बीते 24 घंटे में हुए हमले में अबतक 21 लोग मार गए हैं और 120 से ज़्यादा घायल हुए हैं.
- खर्कीव में रूसी सेना ने पुलिस हेडक्वाटर और एक अस्पताल में मिसाइल से हमला किया है
- वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि उनकी सेना ने अबतक 6000 रूसी सैनकों को मारा है
CNN को दिए इंटरव्यू में Volodymyr Zelenskyy ने क्या कहा
कीव में हो रहे हमले के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने बंकर से CNN को अपना इंटरव्यू दिया, उन्होंने कहा हम यहां फिल्म की शूटिंग नहीं कर रहे, पूरी दुनिया को पुतिन के इस हमले के खिलाफ लड़ना होगा।
उन्होंने कहा जबतक रूस का यूक्रेन में हमला होता रहेगा तबतक शांति की कोई गुंजाईश नहीं है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन यूरोप का दिल है, यूरोप इसे खोना नहीं चाहेगा, आप पहले यह तय करें की आगे क्या करना है, हम रूस से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन पुतिन को नहीं मानना है तो यह समय की बर्बादी है।
जेलेंस्की ने कहा हमें नाटो नहीं तो रूस की गारंटी चाहिए, हम नाटो में शामिल नहीं होंगे लेकिन रूस को यह गारंटी लेनी होगी कि वह कभी यूक्रेन में हमला नहीं करेगा।
आज पोलैंड में होगी बातचीत
बुधवार को दोनों देशों में सुलह की चर्चा पोलैंड में होगी, इससे पहले बेलारूस में जो 5 घंटे तक सोमवार को मीटिंग हुई थी उसके बाद तो बेलारूस ने खुद रूस को यूक्रेन में न्यूक्लियर हमला करने के लिए कह दिया था। सारी फसाद जी जड़ अगर नाटो है तो यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कह दिया है कि उसे अब नाटो में शामिल नहीं होना, ऐसे में हो सकता है कि रूस इस शर्त में युद्ध खत्म कर दे