पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधी विभाग में आतंकी हमला! 12 पुलिसकर्मियों की मौत

Terrorist attack in Pakistan's Counter Terrorism Department: पाकिस्तान के हालत ऐसे हो गए हैं कि आतंकी अब आतंक विरोधी विभाग में हमला करने लगे हैं;

Update: 2023-04-25 04:22 GMT

Terrorist attack in Pakistan's Counter Terrorism Department: पाकिस्तान में जिस विभाग का काम आतंकियों को रोकना है वे खुद आतंकवाद का शिकार हो गए. पाकिस्तान के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (Counter Terrorism Department) में सोमवार की रात आत्मघाती हमला हुआ. इस आतंकी हमले में 12 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक घायल हो गए 

घटना पाकिस्तान के कबाल शहर में मौजूद Counter Terrorism Department की है. सोमवार की रात यहां आतंकी घुसे जो आत्मघाती हथियारों से लैस थे. इसके बाद तेज धमाका हुआ जिससे पुलिस स्टेशन की छत भी गिर गई. इस हमले के बाद खैबर पख्तूनख्वा में हाई अलर्ट है। 

तीन इमारतें ध्वस्त हो गईं  

पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी के अनुसार आतंकियों द्वारा किया गया विस्फोट इतना भयानक था कि धमाके से तीन इमारतें ध्वस्त हो गईं. स्टेशन में हर तरफ आग फ़ैल गई. कई पुलिसकर्मी झुलसने से मर गए. लेकिन एक दूसरे अधिकारी का दावा है कि यह कोई आतंकी हमला नहीं है बल्कि लापरवाही  का नतीजा है. धमाका स्टेशन के उस हिस्से में हुआ है जहां हथियार और बारूद रखे हुए थे. 

इस हमले के बाद पाकी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने संवेदना व्यक्त की है. पाक के गृह मंत्री  राणा सनाउल्लाह ने रिपोर्ट मांगी है.  अबतक यही क्लियर नहीं हो पाया है कि यह आत्मघाती आतंकी हमला था या किसी की लापरवाही के चलते विस्फोट हुआ है. 

Tags:    

Similar News