अफगानिस्तान में तालिबान सरकार का ऐलान, मुल्ला हसन अखुंद पीएम होगा, मुल्ला बरादर को उप प्रधानमंत्री बनाया जाएगा

तालिबान ने अफगानिस्तान में नई सरकार के गठन का ऐलान कर दिया है. मुल्ला हसन अखुंद पीएम होगा, मुल्ला बरादर को उप प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।

Update: 2021-09-07 15:35 GMT

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान सरकार का गठन

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का कब्जा पूरी तरह से हो चुका है. अब तालिबान ने अफगान में नई सरकार के गठन का ऐलान भी कर दिया है. तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (Taliban spokesman Zabiullah Mujahid) के मुताबिक़ अफगानिस्तान का पीएम मुल्ला हसन अखुंद (Mulla Hassan Akhund, Prime Minister) एवं उप प्रधानमंत्री मुल्ला बरादर (Mulla Baradar, Deputy Prime Minister) को बनाया जाएगा. अमीर मुक्ताकी विदेश मंत्री (Amir Muktaki Foreign Minister) तो सिराजुद्दीन हक्कानी गृह मंत्री (Sirajuddin Haqqani, Home Minister) होगा. साथ ही मुल्ला याकूब रक्षा मंत्री (Mulla Yakub, Defense Minister) होगा.

अफगानिस्तान में नई सरकार के स्वरुप के बारे में मीडिया से रूबरू होते हुए तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया की आजाद अफगानिस्तान में नई सरकार का गठन जल्द ही होगा. सरकार में प्रधानमंत्री मुल्ला हसन अखुंद एवं उप प्रधानमंत्री मुल्ला बरादर होगा. इसके अलावा मुल्ला अब्दुल सलाम हंफू (Mullah Abdul Salam Hanfu) भी उप प्रधानमंत्री होगा.

ऐसा होगा मंत्रालय 

अफगानिस्तान में तालिबान का नया मंत्रालय स्वरुप कुछ ऐसा होगा.

  • मुल्ला हसन अखुंद, प्रधानमंत्री (Mulla Hassan Akhund, Prime Minister)
  • मुल्ला बरादर, उप प्रधानमंत्री (Mulla Baradar, Deputy Prime Minister) 
  • मुल्ला अब्दुल सलाम हंफू, उप प्रधानमंत्री (Mullah Abdul Salam Hanfu, Deputy Prime Minister)
  • अमीर मुक्ताकी, विदेश मंत्री (Amir Muktaki, Foreign Minister)
  • सिराजुद्दीन हक्कानी, गृह मंत्री (Sirajuddin Haqqani, Home Minister)
  • मुल्ला याकूब, रक्षा मंत्री (Mulla Yakub, Defense Minister)
  • खैराल्ह खैरख्वाह, सूचना मंत्री (Khairalh Khairakhwah, Minister of Information)
  • अब्दुल हकीम, न्याय मंत्री (Abdul Hakim, Minister of Justice)
  • शेर अब्बास स्टानिकजई, उप विदेश मंत्री (Sher Abbas Stanikzai, Deputy Foreign Minister)
  • जबीउल्लाह मुजाहिद, उप सूचना मंत्री (Zabiullah Mujahid, Deputy Information Minister)
  • मुल्ला हिदायत बद्री, वित्त मंत्री (Mulla Hidayat Badri, Finance Minister)

ये कार्यवाहक सरकार, अंतिम घोषणा नहीं 

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा की हम अच्छी सरकार की कोशिश कर रहें हैं. जब तक हमें योग्य मंत्री नहीं मिल जाते तब तक इतने ही नामों पर फैसला लिया गया है बाकी मंत्रियों के नाम जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे. हम सटीक और तेजी से कार्य करेंगे. हमारे पास स्पष्ट नीति है. ये कार्यवाहक सरकार है. अभी अंतिम घोषणा नहीं है. हम यह भी जानते हैं कि कुछ लोगों के पास अनुभव नहीं है.

पाकिस्तान से रिश्ते पर क्या बोला तालिबान

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार बनाने पर पाकिस्तान की भूमिका के संबंध में कहा है कि तालिबान की सत्ता पाने में पाकिस्तान की कोई भी भूमिका नहीं है. यह सिर्फ अफवाह है की पाकिस्तान के सहयोग से तालिबान को अफगानिस्तान की सत्ता हासिल हुई है. हम अफगानिस्तान के मामले में किसी दूसरे देश का दखल न ही चाहते हैं और न ही देने देंगे. हम स्वतंत्र रूप से कार्य करेंगे. हमने अफगानिस्तान की आजादी के लिए कुर्बानी दी है. अब हम सभी देशों से अच्छे संबंध चाहते हैं.

Tags:    

Similar News