Russia Ukraine War Updates: भारत से मदद की गुहार लगा रहा यूक्रेन: कहा टैंक हमें रौंद रहे, मोदी मदद करें
Russia Ukraine War Updates: यूक्रेन के राजदूत ने कहा रशियन टैंक हमें रौंद रहे हैं पीएम मोदी हमारी मदद करें
Russia Ukraine War Updates: दुनिया की महाशक्ति रूस ने यूक्रेन पर हमला कर रहा है, कई लोगों की मौत लगातार हो रही है, रुसी सेना ने कई यूक्रेनी इलाकों में अपना कब्जा जमा लिया है, यूक्रेनी सेना,आम नागरिक लगातार मर रहे हैं. इस बीच यूक्रेन के राजदूत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदद की गुहार लगा रहे हैं
यूक्रेन के राजदूत ने कहा है कि रूस भारत का मित्र है ऐसे में पीएम मोदी रूस को यह समझा सकते हैं कि वह यूक्रेन में हमला करना बंद कर दे, रूसी टैंक हमें रौंद रहे हैं पीएम मोदी हमारी मदद करिये
हर तरफ तबाही का मंजर है
यूक्रेन में सब कुछ बंद हो चुका है, लोग अपना देश छोड़कर भाग रहे हैं, सड़कों में लम्बा जाम लगा हुआ है, हर तरफ लाशें दिखाई दे रही हैं, धकामा हो रहा है, एयरपोर्ट्स, ट्रेन, मेट्रो, बस सहित जितने भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट हैं सब ठप पड़ गए हैं. हर तरफ सिर्फ आग, धमाका, धुआं और धुल दिखाई दे रही है।
यूक्रेन अब ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाएगा
यूक्रेन के मुकाबले रशिया बहुत ताकतवर है, यूक्रेन की सेना और हथियार रूस के सामने कुछ भी नहीं है। अगर अमेरिका, ब्रिटेन, फ़्रांस सहित अन्य नाटो देश यूक्रेन के साथ नहीं खड़े होते तो यूक्रेन पूरी तरह तबाह हो सकता है। बशर्ते यूक्रेन रूस के सामने अपने हथियार डाल दे। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पहले ही कह दिया है कि इस मामले में कोई दखल देगा तो वह उस देश के इतिहास की सबसे बड़ी भूल साबित होगी। नाटो देश यूक्रेन को बचाने के लिए मीटिंग कर रहे हैं वहां रूस ने तबाही मचा दी है।