Rishi Sunak British PM: ऋषि सुनक ब्रिटिश पीएम बनने से सिर्फ एक पड़ाव दूर, पांचों राउंड में मिले सबसे अधिक वोट

Rishi Sunak British PM: इतिहास की एक खूबी है जनाब यह दोहराता है, कभी ब्रिटिश भारत में हुकूमत करते थे और आज एक भारतीय पूरे ब्रिटेन में राज करने वाला है;

Update: 2022-07-21 07:09 GMT

Rishi Sunak British PM: भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता 'ऋषि सुनक' ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने से सिर्फ एक पड़ाव दूर हैं. कंजर्वेटिव पार्टी के लीडर चुनाव में अबतक 5 राउंड की वोटिंग हुई और सभी राउंड में ऋषि सुनक को सबसे अधिक वोट मिले। पांचवे राउंड की वोटिंग में Rishi Sunak 137 वोट पाकर पहले नंबर पर आए जबकि फॉरेन सेकेट्री liz truss 113 सांसदों के वोट पाकर दूसरे स्थान में रहीं। इन्ही दोनों में से कोई एक कंजर्वेटिव पार्टी का लीडर बनेगा और वही अगला ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर(British Prime Minister) बनेगा। 

मंगलवार को हुए चौथे राउंड की वोटिंग में ऋषि सुनक को 118 और लीज ट्रस को सिर्फ 86 वोट हासिल हुए थे. ब्रिटिश मीडया का कहना है कि लीज ट्रस और ऋषि सुनक के साथ 8 कैंडिडेट लीडर और पीएम बनने की रेस में थे लेकिन इन दोनों को ही फाइनलिस्ट होना था यह पहले से ही तय था. ब्रटिश मिडिया के अनुसार ऋषि सुनक एक बेहतरीन एडमिनिस्ट्रेटर हैं. 

ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनेंगे 

Rishi Sunak to become Prime Minister of Britain: ऋषि सुनक ना सिर्फ ब्रिटेन की जनता के बीच लोकप्रिय नेता हैं बल्कि संसद में भी सबसे चहेते हैं. उनका ब्रिटेन के पीएम बनना लगभग तय माना जा रहा है. लेकिन इसके लिए छटवां और आखरी पड़ाव में पास होना जरूरी है. 

अब आगे क्या होगा 

25 जुलाई को Rishi Sunak और liz truss के बीच टीवी डिबेट होगी, जिसकी ऑपचारिक घोषणा होना अभी बाकी है। 

इसके बाद 5 सितम्बर को बैलेट पेपर में 2 लाख सदस्य पोस्टल बैलट से वोटिंग करेंगे। इस वोटिंग में जिसे सबसे ज़्यादा वोट मिलेंगे वही अगला ब्रिटिश पीएम बनेगा। वैसे अक्टूबर पर बोरिस जॉनसन ही पीएम पद संभाले रहेंगे। इसके बाद अक्टूबर में ही नया प्रधानमंत्री चुना जाएगा। 

ऋषि सुनक कौन हैं उनका भारत से क्या रिश्ता है उनकी पत्नी क्या करती हैं और वह इंडिया से ब्रिटैन के राजनेता कैसे बन गए, यह सब कुछ जानने के लिए यहां क्लिक करके हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें 

Tags:    

Similar News