Precious Pink Diamond Price: ₹413 करोड़ में बिका बेशकीमती पिंक डायमंड, टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड, फटाफट जाने

The Lulo Rose Precious Pink Diamond Price: ₹413 करोड़ में बिका बेशकीमती पिंक डायमंड बिक गया.;

Update: 2022-10-09 11:44 GMT

Precious Pink Diamond Price

Precious Pink Diamond Price In Hindi, Pink diamond Priceबहुत कम मिलने वाला पिंक डायमंड जिसे गुलाबी हीरा भी कहा जाता है वह 413 करोड़ रुपए में बिक गया। इस पिंक डायमंड की नीलामी में सारे रिकॉर्ड टूट गए। खरीददारों की हालत भी हैरानी से भरी रहे। क्योंकि खरीदार भी नहीं जानते थे कि यह पिंक डायमंड इतनी ऊंची बोली पर बिकेगा। लेकिन खरीदारों का क्या है बोली बढ़ती गई और पिंक डायमंड रिकॉर्ड तोड़ता गया। अंत में इसकी कीमत 4.99 करोड़ डालर यानी भारतीय मुद्रा में 413 करोड़ रुपए पर जाकर रुकी।

हांगकांग में हुई नीलामी

जानकारी के अनुसार सोदबी के हांगकांग (Pink diamond hong kong auction) की ओर से इस हीरे की नीलामी की गई। इस हीरे के संबंध में बताया गया कि 11.15 कैरेट का विलियमसन पिंकी स्टार हीरा 39.2 करोड़ हांगकांग डॉलर पर बिका। अमेरिकी डॉलर के हिसाब से इसकी कीमत 4.99 करोड़ डॉलर रही। वही अगर भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत देखी जाए तो यह 413 करोड़ रुपए में बिका है।

बताया जाता है कि नीलामी के पूर्व इस विलियमसन पिंक स्टार हीरा की कीमत 2.1 करोड़ डालर आंकी गई थी।

पूर्व में थे दो पिंक डायमंड

जानकारी के अनुसार पहला विलियमसन हीरा 23.60 कैरेट का था। इसे 1947 में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शादी के तोहफे के रूप में दिया गया था।

वहीं बताया गया है कि दूसरा गुलाबी हीरा 59.60 कैरेट कथा। इसकी नीलामी वर्ष 2017 में 7.12 करोड डॉलर मे हुई थी।

कुछ महीने पहले मिला यह हीरा

बताया जाता है कि अंगोला (Angola) के खनन कर्मियों को यह गुलाबी हीरा प्राप्त हुआ है। अंदाजा लगाया गया कि यह पिछले 300 वर्ष के इतिहास में सबसे बड़ा और गुलाबी हीरा है। इस दुर्लभ हीरे को द लूलो रोज नाम दीया गया। क्योंकि जिस खदान से यह हीरा मिला उस खदान का नाम भी लोलो अंगोला खदान (The Lulo Rose Price In Hindi) है।

Tags:    

Similar News