पाकिस्तान में भीषण रेल हादसा, पटरी से उतरी Hazara Express, 15 की मौत

Pakistan Hazara Express Train Accident News Today News: पडोसी देश पाकिस्तान में रविवार को दर्दनाक रेल हादसा हुआ।;

Update: 2023-08-06 10:25 GMT

Pakistan Karachi To Punjab Hazara Express Train Accident News Today: पडोसी देश पाकिस्तान में रविवार को दर्दनाक रेल हादसा हुआ। रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतर जाने से पलट गईं। बताया जा रहा है की इस दुर्घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 50 घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारयह दुर्घटना रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास हुई। 

जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन कराची से पाकिस्तान के पंजाब जा रही थी। रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार  घायल लोगों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें की ट्रेन के पटरी से उतरने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।  एक्सीडेंट के बाद आसपास के अस्पतालों में आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया है। 


Tags:    

Similar News