दिवालिया घोषित हुआ पाकिस्तान: पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा- अब IMF भी हमें नहीं बचा सकता
Pak Defense Minister Khawaja Asif ने कहा- मुल्क दिवालिया हो गया गया है. अब IMF हमें नहीं बचा सकता;
Pakistan declared bankrupt: भारत के पडोसी और दुश्मन देश को भारत से दुश्मनी लेने का सबक मिल गया. पाकिस्तान दिवालिया घोषित हो गया है. ये बात पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ (Pakistani Defense Minister Khawaja Mohammad Asif) ने कही है. बीते शनिवार को पाक रक्षा मंत्री ने कहा- पाकिस्तान पहले से दिवालिया हो चुका है. हम सब एक डिफ़ॉल्ट हो चुके देश में रह रहे हैं. अब IMF भी हमारी मदद नहीं कर सकता है. हमें खुद इसका समाधान ढूढ़ना होगा।
पाकिस्तान दिवालिया हो गया- ख्वाजा मोहम्मद आसिफ
पाक रक्षा मंत्री ने कहा- देश की आर्थिक हालातों के जिम्मेदार यहां के नेता और नौकरशाह हैं. पाकिस्तान में संविधान का पालन नहीं किया गया, इमरान सरकार ने आतंकियों को पनाह दी, डेढ़ साल पहले आतंकवादियों को पाकिस्तान में बसाया गया जबकि सरकार के आलोचकों को मुल्क छोड़ने को मजबूर किया गया.
एटमी मुल्क होने के बाद भी भीख मांगता है
कुछ दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा था- पाकिस्तान एक एटमी ताकत रखने वाला इस्लामी मुल्क है. और अगर ऐसे में भी हमें जगह-जगह जाकर भीख मांगना पड़े तो इससे ज़्यादा शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता।
पाकिस्तान की मुद्रा गिरती जा रही है. डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया की वैल्यू 269.27 रुपए हो गई है. हालत ऐसे हैं कि लोगों के पास खाने के लाले पड़े हैं. इसी सप्ताह पाकिस्तान की महंगाई दर बढ़कर 38.4% हो गई है. जो आगे बढ़ती ही जाएगी। पाकिस्तान में पेट्रोल 272 रुपए लीटर बिक रहा है.
तीन बार दिवालिया हुआ है पाकिस्तान
भारत से अलग होने के बाद पाकिस्तान अबतक तीन बार दिवालिया हो चुका है. सबसे पहले 1971 की जंग के बाद पाकिस्तान दिवालिया हुआ था. इसके बाद 1998 में परमाणु परीक्षण करने के चक्कर में पाकिस्तान कंगाल हुआ था. और इसके बाद 2002 में राजनैतिक अस्थिरता और विदेशी कर्ज की वजह से पाक दिवालिया हुआ था. और अब 2022-23 में पाकिस्तान कंगाल हो गया है.