New President Of China: क्या Li Qiaoming चीन के नए राष्ट्रपति बन गए हैं? Twitter में क्या कह रहे लोग?

Li Qiaoming Become the new President of China: Twitter में लोग #Jinping ट्रेंड चला रहे है और दावा किया जा रहा है की शी जिनपिंग (XI Jinping) हॉउस अरेस्ट कर लिए गए हैं;

Update: 2022-09-24 13:46 GMT

New President Of China: चीन में तख्तापलट होने के दावे किए जा रहे हैं. Twitter में भी लोग कह रहे हैं कि चीन का नया राष्ट्रपति Li Qiaoming को बना दिया गया है. ली कियाओमिंग ने यह षड्यंत्र तब रचा जब Xi Jinping समरकंद में गए हुए थे. जब वो लौटे तो उन्हें नजरबन्द कर दिया गया और PLA यानी (People's Liberation Army ने Li Qiaoming को चीन का नया राष्ट्रपति बन दिया 

Twitter में दावा किया जा रहा है कि Xi Jinping को चीन के राष्ट्रपति पद से हटा दिया गया है और PLA ने जनरल Li Qiaoming को नया राष्ट्रपति चुना है. कहा जा रहा है. Twitter में इसी के साथ मीम्स की बौछार पड़ गई है. लोग तरह-तरह की बाते करने लगे हैं. शी जिनपिंग के राष्ट्रपति पद से हटाने की कोई आधिकारिक पुष्टि फ़िलहाल नहीं हुई है।  

दावा है कि Xi Jinping को राष्ट्रपति पद से हटा दिया गया है 

कहा जा रहा है कि Xi Jinping को हॉउस अरेस्ट कर लिया गया है 

कहा जा रहा है कि अब Li Qiaoming चीन के नए राष्ट्रपति बन गए हैं 

अब Meme देखो 

राष्ट्रपति पद से हटाए जाने के बाद नेपाल में मोमो बनाने में लगे Xi Jinping! 

शी जिनपिंग के हटने के बाद कुछ ऐसा होगा चीन का नक्शा 

पीएम मोदी ने जिसे छुआ उसका तख्तापलट हुआ, ये Meme है सीरियसली मत लेना ब्रो 


Tags:    

Similar News