वुमन सिक्योरिटी का नया बिल संसद में पेश: स्कर्ट या छोटे कपड़ों में आपत्तिजनक फोटो लेना पड़ेगा महंगा, 3 साल की जेल के साथ जुर्माना भी लगेगा
जापान की संसद में महिला सुरक्षा से जुड़ा एक नया बिल पेश किया गया है. जिसके अनुसार महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो लेने वाले को तीन साल की जेल और लाखों रुपए का जुर्माना होगा।
जापान की संसद में महिलाओं की सुरक्षा (Women Security Bill) से जुड़ा एक नया बिल पेश किया गया है. अगर बिल पास हुआ और कानून लागू हुआ तो जापान में स्कर्ट या दूसरे कपडे में महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो खींचना महंगा साबित हो सकता है. ऐसा करने में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को तीन साल की जेल और लाखों रुपए के जुर्माने की सजा होगी.
बता दें जापान में वुमेन सिक्योरिटी बिल की पब्लिक डिमांड थी. जिसके बाद संसद में यह बिल पेश किया गया है. इस बिल का लाने का मुख्य मकसद अपस्कर्टिंग (Upskirting) जैसे महिलाओं से जुड़े अपराध में लगाम लगाना है. ब्रिटेन और यूरोप जैसे कई देश ऐसे कृत्य को पहले ही रेप कैटेगरी में डाल चुके हैं. इन देशों में इसके लिए सख्त से सख्त सजा का प्रावधान भी है. अब जापान में भी इस कानून मांग की जा रही है.
अपस्कर्टिंग क्या है?
What is Upskirting: छोटे कपड़ों में महिलाओं की फोटो क्लिक करना अपराधी किस्म की मानसिकता वाले लोगों का काम है. ऐसे लोग फोटो को किसी पोर्न वेबसाइट पर बेच देते हैं, या रिवेंज पोर्न के तहत महिला को बदनाम करते हैं. इस तरह की हरकत को ही 'अपस्कर्टिंग' कहा जाता है.
कुछ देशों में अपस्कर्टिंग (Upskirting) अपराध है और इसे रेप कैटेगरी में शामिल किया गया है. अब जापान में भी ऐसा ही किए जाने की मांग हो रही है. जापान की लोकल लैंग्वेज में अपस्कर्टिंग को 'चिकान' कहा जाता है.
जापान की मीडिया 'जापान टुडे' के मुताबिक़, इस मानसिकता वाले अपराधी अक्सर भीड़ भरे स्थानों जैसे थिएटर, बस स्टाप, स्टेडियम, मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि में ऐसे अपराध को अंजाम देते हैं.
सबसे ज्यादा मामले जापान की मेट्रो ट्रेन में सामने आए हैं. मेट्रो के अंदर और स्टेशन में महिलाएं अपने कपड़ों का ध्यान नहीं रख पाती हैं और अपराधियों के गन्दी मानसिकता का शिकार हो जाती हैं.