Is US-China War Going To Happen: क्या अमेरिका और चीन के बीच युद्ध होने वाला है? ताईवान में दोनों की वॉरशिप आमने-सामने
America China Warships face to face in Taiwan: चीन ताईवान के पीछे पड़ा है और US ताइवान को बचा रहा है
US-China War Going To Happen: चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ रहा है, अगर हालातों पर ग्लोबल्स लीडर्स ने जल्द से जल्द काबू नहीं हासिल किया तो दोनों महाशक्तियों के बीच युद्ध शुरू हो सकता है. ताइवान की समुद्री सीमा में तैनात अमेरिका के वॉरशिप और चीनी मिलिट्री का वॉरशिप आमने-सामने आ गए. इस घटना के बाद दोनों देशों के प्रतिनिधि युद्ध छिड़ने जैसी बातें कर रहे हैं
दरअसल चीन अपने पडोसी देश ताइवान के पीछे पड़ा हुआ है. चीन कहता है कि ताइवान उसका है. उधर अमेरिका ने ताइवान की रक्षा करने का वादा किया है. पिछले हफ्ते इसी इलाके में एक चीनी फाइटर जेट अमेरिका के स्पाई जेट के सामने आ गया था. जिसके बाद अमेरिका ने कहा था- हम नहीं चाहते की कोई टकराव हो लेकिन अगर ऐसा होता है तो अमेरिका जवाब देने का हक़ रखता है.
अमेरिका-चीन के वॉरशिप आमने सामने
ताइवान की समुद्री सीमा में चीन और अमेरिका के वॉरशिप एकदम आमने -सामने आ गए. ऐसा लगा की चीन US Warship का रास्ता रोकने की कोशिश कर रहा है. दोनों के बीच सिर्फ 150 मीटर का अंतर था जो समंदर में कोई मायने नहीं रखता। चीन ने ऐसा अपनी मौजूदगी जाहिर करने और अमेरिका को डराने के लिए किया कुछ देर रास्ता रोकने के बाद चीन का वॉरशिप आगे बढ़ गया कहा जा रहा है कि US वॉरशिप के साथ कैनेडियन वॉरशिप भी था. अगर स्पीड कम ना होती तो तीनों जहाज आपस में टकरा जाते
इस घटना पर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीन ने उकसावे वाली हरकत की है, चीन की यह हरकत बताती है कि वो अमेरिका से टकराव चाहता है. अगर ऐसा होता है तो US जरूर जवाब देगा।
अमेरिका ने साफ कह दिया है कि ताइवान मुद्दे में वो पीछे नहीं हटने वाला। US चीन को जवाब देने के लिए तैयार है और पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है. US का कहना है कि जमीन, आसमान या समंदर। जहां भी इंटरनेशनल बॉर्डर हैं, हम वहां पहले की तरह मिलिट्री एक्टिविटीज जारी रखेंगे
चीन ने दी धमकी
बीते दिन चीन ने US को धमकाते हुए कहा कि अगर हिन्द महासागर में NATO की तरह कोई मिलिट्री अलायंस बनता है तो इसके परिणाम घातक होंगे, आए दिन टकराव होगा। अमेरिका को ऐसा करने से बचना चाहिए वरना उसके लिए ये अच्छा नहीं होगा