Elon Musk Vs Mark Zuckerberg Cage Fight: एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच होगी केज फाइट!

Elon Musk Vs Mark Zuckerberg Cage Fight: एलन मस्क ने मार्क जुकरबर्ग को केज फाइट के लिए चैलेंज किया और मार्क मान गए;

Update: 2023-06-22 08:21 GMT

Elon Musk Vs Mark Zuckerberg Cage Fight Date: एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच केज फाइट होने वाली है. TESLA CEO Elon Musk ने Cage Fight के लिए Mark Zuckerberg को ओपन चैलेंज दिया था. मार्क ने मस्क का चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए ट्वीट किया 'सेंड मी लोकेशन' तो मस्क ने जवाब दिया ''वेगास ऑक्टागन' 

Musk Vs Zuckerberg Cage Fight 

दरअसल META ने हाल ही में Twitter जैसा का एक प्लेटफार्म लॉन्च करने की बात कही थी. Daily Mail में ''मार्क जुकरबर्ग मास्टरप्लान टु किल ऑफ ट्विटर रिवील्ड' 'Mark Zuckerberg Masterplan to Kill Off Twitter Revealed' हेडलाइन के साथ एक न्यूज़ छपी थी. इसके बाद ALX नाम के ट्विटर यूजर ने इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- 'ज़क माई 👅' 

इसके बाद मारियो नाफवाल के ट्विटर यूजर ने कहा META के नए App का नाम Thread हो सकता है. क्योंकी META ने हमेशा Snapchat, Tick Tock, Clubhouse जैसे Apps की कॉपी की है. 

इसके बाद Kwmarkoff@aol.com नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा Elon Musk को सावधान रहने की जरूरत है. मैंने सुना है कि मार्क जुकरबर्ग ju-jitsu करते हैं. इसके बाद Elon Musk ने लिखा मैं Cage Fight के लिए तैयार हूं. इसपर Mark Zuckerberg ने चैलेंज स्वीकर करते हुए Elon Musk से कहा 'Send Me Location' तो Musk ने जवाब में कहा Vegas Octagon 

Elon Vs Mark Cage Fight 

Twitter में हुई दोनों  की बातचीत असली फाइट में बदल गई. अब Mark Zuckerberg Vs Elon Musk के बीच सचमुच में Cage Fight होने वाली है. मस्क 51 साल के हैं और मार्क जुकरबर्ग से तगड़े हैं उधर मार्क 39 साल के हैं और MMA फाइटर हैं जिन्होंने हाल ही में ju-jitsu की ट्रेनिंग ली है. दोनों के बीच रियल फाइट होने वाली है 



Tags:    

Similar News