Elon Musk Latest News: एलन मस्क ने ट्विटर बोर्ड में शामिल होने का ठुकराया प्रस्ताव
Elon Musk के ट्विटर को खरीदने के ऑफर के के बाद ट्विटर(Twitter) के शेयर में उछाल आया है।;
Elon Musk Latest News: इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क(Elon Musk) ने ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया है। उसके इस फैसले के बाद ट्विटर(Twitter) के शेयर में उछाल आया है। एलन मस्क ने यह ऑफर टि्वटर में 9.2% की हिस्सेदारी खरीदने के बाद दिया है।
टि्वटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी:
ट्विटर में 9.2% की हिस्सेदारी खरीदने के बाद अब एलन मस्क ट्विटर के बोर्ड में शामिल होंगे। हालांकि बाद में उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इस बारे में टि्वटर के सीईओ पराग अग्रवाल(Parag Agrawal) ने ट्वीट कर जानकारी दी थी।
अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा कि मस्क की सलाह का कंपनी में हमेशा स्वागत रहेगा। 'बोर्ड में एलन मस्क की नियुक्ति 9 अप्रैल से प्रभावी होनी थी, लेकिन एलन ने बोर्ड में शामिल होने से मना कर दिया। मुझे उम्मीद है उन्होंने यह फैसला बेहतर के लिए लिया होगा'।
ट्विटर को खरीदने के लिए कीमत चुकाने की कही बात:
एक रिपोर्ट के अनुसार, यह डील अगर फाइनल होती है तो ऑफर के तहत मस्क ट्विटर के प्रत्येक शेयर के बदले 54.20 डॉलर का भुगतान करेंगे। एलन मस्क ने ट्वीट को खरीदने के लिए 41.39 अरब डॉलर की कीमत चुकाने की बात कही है।
ट्विटर का शेयर 45.85 डॉलर के स्तर पर पहुंचा:
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमिशन के साथ फाइलिंक में इस ऑफर के बारे में जानकारी दी। यह खबर मीडिया में आते ही ट्विटर का शेयर बढ़कर 45.85 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। एलन मस्क 259 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं।
ट्विटर के हिस्सेदार:
जैक डोर्सी……2.3%
स्टेट स्ट्रीट काॅर्प……4.5%
ब्लैकरॉक……6.5%
मोर्गन स्टेनली……8.4%
वैनगार्ड ग्रुप……8.8%
एलन मस्क……9.2%