ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक हुए थे नस्लभेद का शिकार! कहा- जो मैंने सहा वैसा किसी और के साथ नहीं होने दूंगा
British PM Rishi Sunak was a victim of racism: सुनक ने कहा मैंने UK में रहते हुए रंगभेद सहा लेकिन ऐसा किसी दूसरे के साथ नहीं होने दूंगा
British PM Rishi Sunak On Racism: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (UK PM Rishi Sunak) ने नस्लभेद और रंगभेद पर खुलकर बात कही है. बकिंघम पैलेस में उन्होंने रेसिज्म पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि हमें रंगभेद के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, ऐसे मामले जहां से भी आएं, उनकी जांच होनी चाहिए।
ऋषि सुनक ने कहा एक भारतीय मूल का होने के चलते मैंने बचपन से ही रंगभेद का सामना किया है. मुझे तब और बुरा लगता था जब मेरे छोटे भाई बहनों के सामने मेरे साथ इस तरह का बर्ताव होता था. लेकिन मुझे यह कहते हुए ख़ुशी हो रही है कि मैंने अपने बीते दिनों में जो कुछ सहा वो अब और किसी को नहीं सहना पड़ेगा। हमारे देश में रंगभेद से निपटने के में काफी प्रोग्रेस हुई है. लेकिन इसपर बहुत काम करना बाकी है
ऋषि सुनक ने रंगभेद पर क्या कहा
What did Rishi Sunak say on apartheid: उन्होंने कहा- किसी को उसके रंग को लेकर बुरा कहने में सिर्फ कुछ ही शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. मगर वो शब्द चुभते थे. इतना और कोई चीज़ नहीं चुभती। एक अल्पसंखयक समूह को हमेशा यही लगता है कि उनके साथ नस्लभेदी रवैया अपनाया जाएगा। लेकिन मैं अपने देश की ऐसी छवि पेश नहीं होने दूंगा।
बकिंघम पैलेस में होना है नस्लभेद
इसी साल एक नवंबर को बकिंघम पैलेस में रेसिज्म की घटना हुई थी. प्रिंस विलियम की गॉड मदर सुजैन हुस्से (83) ने एक अश्वेत महिला से बार-बार पुछा था कि वो अफ्रीका के किस हिस्से से आई थी. जबकि वह महिला उनसे कई बार यह बता चुकि थी कि वह एक ब्रिटिश नगरिक हैं. इसके बाद बकिंघम पैलेस में हुई घटना पर पैलेस के स्पोक्सपर्सन ने बयान जारी करते हुए अफसोस जताया था। साथ ही मामले की जांच होने की बात कही गई थी