पाकिस्तान के बाजौर में राजनीतिक रैली के दौरान बम ब्लास्ट, 39 की मौत तो 80 से अधिक घायल

Pakistan Bajaur Bomb Blast News In Hindi: पाकिस्‍तान के बाजौर जिले के खार इलाके में आज एक राजनीतिक रैली में हुए बम विस्‍फोट में कम से कम 39 लोग मारे गए और 80 से अधिक घायल हो गए।;

Update: 2023-07-30 14:17 GMT

Pakistan Bajaur Bomb Blast News In Hindi: पाकिस्‍तान के बाजौर जिले के खार इलाके में रविवार 30 जुलाई को एक राजनीतिक रैली में हुए बम विस्‍फोट में कम से कम 39 लोग मारे गए और 80 से अधिक घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जमीयत उलेमा-ए-इस्‍लाम-फज्‍ल पार्टी के कार्यकर्ताओं की सभा में यह विस्‍फोट हुआ। ऐसी आशंका है कि मरने वालो की संख्‍या बढ सकती है क्‍योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है। विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर के खार में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ। जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री आजम खान से घटना की जांच करने की मांग की है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अस्पताल पहुंचकर रक्तदान करने का भी आग्रह किया है। 

Tags:    

Similar News