पाकिस्तान के विदेश मंत्री बनें बिलावल भुट्टो; भाटी राजपूतों के वंशज हैं नौसिखिया और आशिक मिजाज बिलावल

बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की कमान संभाल ली है. पाक के 37वे विदेश मंत्री के तौर पर वे नियुक्त किए गए हैं.;

Update: 2022-04-29 16:58 GMT

कई दशकों तक पाकिस्तान की राजनीति में रसूक रखने वाला भुट्टो परिवार एक बार फिर सत्ता में है. पाक की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय बेनजीर भुट्टो (Benazir Bhutto) के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने विदेश मंत्री की कमान सम्हाल ली है. बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान के 37वें विदेश मंत्री के रूप में नियुक्त किए गए हैं. बिलावल के पिता आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) भी पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति रह चुके हैं.

विदेश नीति में नौसिखिया हैं बिलावल भुट्टो जरदारी

बिलावल को पाकिस्तान के 37वें विदेश मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है. ख़ास बात तो यह है कि बिलावल भुट्टो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष तो हैं, लेकिन पहली बार देश में किसी संवैधानिक पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. भुट्टो को विदेश नीति का कोई भी अनुभव नहीं हैं.

भारत से संबंध सुधारने के हिमायती

भले ही बिलावल भुट्टो जरदारी को विदेश नीति का कोई अनुभव न हो, लेकिन बिलावल भारत से संबंध सुधारने के हिमायती माने जाते हैं. साल 2012 में जब बिलावल भुट्टो पहली बार भारत आए थे तो उन्होंने कहा था कि मेरी मां यानी पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो कहा करती थीं कि 'हर पाकिस्तानी में एक भारत बसता है'. भारत यात्रा के दौरान बिलावल अजमेर शरीफ दरगाह पर भी चादर चढ़ाने पहुंचे थे.

हिना रब्बानी खार से बिलावल भुट्टो के प्रेम संबंध

इससे पहले जब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Pakistan People's Party) सत्ता में थी तो अपनी ही पार्टी की नेता हिना रब्बानी खार (Hina Rabbani Khar) को पाकिस्तान का विदेश मंत्री बनाया गया था। उस समय बिलावल भुट्टो और हिना रब्बानी के बीच प्रेम संबंध काफी सुर्खियों में रहे थे. यहां तक कि पाकिस्तानी मीडिया ने तो यह तक दावा कर दिया था कि हिना बिलावल से शादी करने के लिए अपने अरबपति पति फिरोज गुलजार को तलाक देने के लिए राजी हो गई है. लेकिन बिलावल के पिता आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति थे और वे इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. हिना रब्बानी बिलावल से 10 साल बड़ी हैं.

राजस्थान के भाटी राजपूतों का वंशज है भुट्टो परिवार

बेनजीर भुट्टो ने अपनी आत्मकथा में खुद इस बात का खुलासा किया है कि उनका परिवार राजस्थान के भाटी राजपूतों का वंशज है. भुट्टो परिवार ने 2020 में जैसलमेर रियासत के पूर्व महाराजा बृजराज सिंह की मौत पर एक शोक संदेश भी भेजा था. ऐसा माना जाता है कि राजस्थान के भाटी, भट्टी राजपूत पाकिस्तान में बसे तो उन्हें भुट्टो कहा जाने लगा था. पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 35 साल की उम्र में 2007 में आतंकियों ने हत्या कर दी थी.

Tags:    

Similar News