रूस और वैगनर आर्मी के बीच समझौता! बेलारूस के राष्ट्रपति से बातचीत के बाद प्रिगोजिन ने लड़ाकों को वापस लौटने के लिए कहा
Agreement between Russia and Wagner Army: रूस के दो शहरों पर कब्जा करने वाली वैगनर आर्मी वापस लौट रही;
Russia Wagner Army President of Belarus Prigogine: रूसी सरकार से विद्रोह करने वाली वैगनर आर्मी अपने कब्जे में लिए रूसी शहरों को छोड़कर जा रही है. फ़िलहाल रूस में ग्रहयुद्ध और तख्तापलट का संकट टल गया है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बगावत करने वाली प्राइवेट आर्मी वैगनर के चीफ वगेनी वी प्रिगोजिन ने अपने लड़ाकों को वापस लौटने का आदेश दिया है। आर्मी वापस अपने कैंप पर लौट रही है. प्रिगोजिन भी रूस छोड़कर बेलारूस जाएंगे। रूसी मीडिया RT के मुताबिक, ये प्राइवेट आर्मी रोस्तोव शहर पर कब्जे के बाद मॉस्को शहर की ओर बढ़ी थी।
NYT ने मुताबिक प्राइवेट आर्मी के पीछे हटने के पीछे बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको की अहम भूमिका है. उन्होंने शनिवार रात को कहा था कि मैंने वैगनर प्रिगोजिन और रूस के बीच समझौता कराया है। इस समझौते के बाद वैगनर आर्मी पीछे हट गई है और अपने कैंप पर वापस लौटने लगी है.
वैगनर आर्मी ने विद्रोह क्यों किया
कहा जा रहा है कि जब वैगनर आर्मी यूक्रेन में जंग लड़ रही थी तब बाखमुत में वैगनर ट्रेनिंग कैंप पर मिसाइल अटैक के बाद शुरू हुई. इस दौरान कई वैगनर सैनिक मारे गए. इस हमले के पीछे रूसी जनरल्स को आरोपी बताया गया. कहा गया कि रूसी जनरल ने ही अपने तरफ से यूक्रेन में लड़ने वाली प्राइवेट आर्मी को खत्म करने के लिए हमला किया। प्रिगोझन यूक्रेन में जीते गए क्षेत्रों के बड़े हिस्से पर अपना कब्जा चाहता है। पुतिन के इनकार के बाद प्रिगोजिन विद्रोह के मूड में आ गए।
वैगनर आर्मी से किया समझौता हुआ
बताया गया है कि बेलारूस के राष्ट्रपति ने वैगनर आर्मी को वापस लौटने के लिए मना लिया है. उन्होंने प्रिगोजिन के खिलाफ चल रहे सभी क्रिमिनल केस बंद करने, लड़ाकों पर कोई कार्रवाई न होने, और डिफेन्स में काम करने जैसी शर्तों पर सहमति बनी है. लेकिन प्रिगोजिन को रूस छोड़कर बेलारूस जाना पड़ेगा।