Hyundai Creata को मिली 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग, फेसलिफ्ट मॉडल ने गाड़े झंडे

Hyundai Creta Specifications : हुंडई की Creata Facelift का ASEAN NCAP ने क्रैश टेस्ट किया है।

Update: 2022-12-07 10:53 GMT

Hyundai Creta Facelift Specifications : हुंडई की Creata Facelift का ASEAN NCAP ने क्रैश टेस्ट किया है। Hyundai Creta Facelift की बात करें तो इस साल की शुरुआत में इंडोनेशिया में लांच की गई थी। जिसका हाल ही में ASEAN NCAP यानी की न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम फॉर साउथईस्ट एशियन कंट्रीज के द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया है। जिसमें Hyundai Creta को 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग दी गई है (Hyundai Creta Safety Rating)। 

Hyundai Creta Facelift Specifications

  • Hyundai Creta Facelift Engine : 1497 cc का 4 सिलेंडर 1.5-litre का MPi पेट्रोल इंजन मिलता है। 
  • Hyundai Creta Facelift Power : यह SUV @ 6,300 rpm पर 113bhp की पावर जनरेट करती है। 
  • Hyundai Creta Facelift Torque : साथ ही @ 4,500 rpm पर 114nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करती है। 
  • Hyundai Creta Facelift Transmission : 6 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। 
  • Hyundai Creta Facelift Driving Range : 850 km का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। 
  • Hyundai Creta Facelift Seating Capacity : 5 व्यक्ति 
  • Hyundai Creta Facelift Bootspace : 433 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है। 
  • Hyundai Creta Facelift Mileage : वेरिएंट के हिसाब से 17 से 21 माइलेज मिलता है। 

Hyundai Creta Facelift Safety Features : ASEAN NCAP टेस्ट में इस्तेमाल की गई क्रेटा में 2 एयरबैग लगे थे. हालांकि, SUV के टॉप वेरिएंट्स में 6 एयरबैग मिलते हैं. SUV में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम और चाइल्ड सीट्स के लिए ISOFIX इंस्टॉलेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा, नई क्रेटा में ADAS तकनीक भी मिलती है, जिसमें ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटो हाई बीम और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं.

Tags:    

Similar News