Vivah Muhurat 2022-23: 4 नवंबर को शयन निद्रा तोड़ेंगे जगत के पालन हार, अभी नहीं बजेंगी शहनाइयां, जानें कब से है विवाह मुहूर्त
Vivah Muhurat 2022-23 : देवउठनी पर जगेंगे भगवान श्री हरि.;
Vivah Muhurat 2022-23 : भगवान श्री हरि 4 महीने की शयन निद्रा तोड़ेंगे यानि की 177 दिन बाद 4 नवम्बर को प्रबोधनी एकादशी तिथी से शयन छोड़ देगें। वहीं 5 नवंबर को तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) का कार्यक्रम होगा, हालांकि अभी शुभ मुहूर्त (Vivah Shubh Muhurt) शुरू नहीं हो रहे है।
23 नवंबर से विवाह मुहूर्त
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस वर्ष शुक्र तारा अस्त चल रहा है। जो कि 23 नवबंर के बाद पश्चिम में उदय होने के बाद विवार्ह मुहूर्त शुरू होंगे और लोग शादी-विवाह कर सकेंगे, जबकि अभी उन्हे विवाह मुहूर्त (Vivah Muhurt) के लिए इंतजार करना होगा। दरअसल ग्रहों की गणना के अनुसार शुभ मुहूर्त शुरू होते है और 23 नवबंर को शुक्र तारा के उदय के बाद शुरू होने वाले विवाह मुहूर्त 14 दिसंबर तक रहेंगे।
जबकि 16 दिसंबर से एक माह के लिए विवाह मुहूर्त बंद हो जायेंगे (December Month Vivah Muhurt)। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 16 दिसंबर से सुर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे। जिसके बाद मलमास प्रारंभ हो जाएगा। जिससे 1 माह के लिए विवाह कार्यक्रम बंद हो जाएंगे।
भगवान विष्णु के जगने पर होते शुभ कार्य
दरअसल चौमास में भगवान विष्णु शयन निद्रा में रहते है। वहीं प्रबोधनी एकादशी से वे अपनी शयन निद्रा छोड़ते है। जिसके बाद शुभ कार्य होने के साथ ही शुभ मुहूर्त भी शुरू हो जाते है। यही वजह है कि प्रबोधनी तिथी का सभी को ब्रेसब्री से इंतजार रहता है।