Vastu Tips For Spiders: अगर आपके घर में बार-बार मकड़ी बना रही जाला, तो समझ ले जिंदगी में आने वाला है तूफ़ान

Vastu Tips For Spiders: अगर आपके घर में बार-बार मकड़ी बना रही जाला, तो समझ ले जिंदगी में आने वाला है तूफ़ान! If a spider is making a web in your house again and again, then understand that a storm is coming in your life.;

facebook
Update: 2022-06-15 04:37 GMT
Vastu Tips For Spiders: अगर आपके घर में बार-बार मकड़ी बना रही जाला, तो समझ ले जिंदगी में आने वाला है तूफ़ान
  • whatsapp icon

Vastu Tips For Spiders: जिंदगी में कभी-कभी हम जिस तरह की मेहनत करते है उसका फल हमें नहीं मिल पाता है. जिससे हमें सिर्फ निराशा ही मिलती है. मेहनत करके उस तरह का फल न मिलने का कारण वास्तुदोष भी माना जाता है. कहा जाता है की वास्तुदोष व्यक्ति की जिंदगी में बहुत प्रभाव डालता है. धर्मशास्त्र के मुताबिक हमारे घर में मौजूद आसपास की चीज़े हमारे जीवन में गहरा प्रभाव डालती है. वास्तुदोष होने से हमारे घर की तरक्की रुक जाती है. और हमारे जिंदगी में तूफ़ान आ जाता है. ऐस में इन चीज़ो को घर से बाहर निकाल देने में ही भलाई है. नहीं तो ये हमारी जिंदगी को नर्क बनाने में नहीं रुकता है. चलिए जानते है किस चीज़ से हमारे रास्ते में रुकावट पैदा होती है. 


Spiders web 

घर पर फैली गंदगी और मकड़ी के जाले होना अशुभ माने जाते हैं। वास्तु के अनुसार, इसके कारण सेहत खराब होने के साथ जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। 

Tags:    

Similar News