Snake Village: एक ऐसा गांव जहाँ खिलौने की तरह कोबरा से खेलते हैं बच्चे, जितने ज्यादा सांप उतना बड़ा घर का रुतबा

Snake Village: एमपी और यूपी की सीमा क्षेत्र में बसा हुआ कपरी गांव में बसने वाले सपेरा समुदाय के लोग सांपों का करते है लालन-पालन।;

Update: 2022-08-01 11:54 GMT

Snake Village Kapari:  सांप प्रजाति अगर कही भी नजर आ जाए तो आदमी के होश ही उड़ जाते है, तो काला कोबरा (Cobra) मिल जाए तो आदमी को हार्ट अटैक तक हो जाता हैं, इसके उलट एमपी-यूपी की सीमा क्षेत्र में बसा हुआ कपारी गांव (Kapari Village) का रहन-सहन ही निराला है। इस गांव के छोटे-छोटे बच्चे भी कोबरा जैसे जहरीलें सांपों के बीच खेल कर बड़े होते है।

बच्चों और सांपों की निराली है दोस्ती

बताते है कि इस गांव के बच्चों की सांपो से दोस्ती निराली होती है (People With Snakes) और वे सांपों को कई बार अपने मुंह में रख लेते है, लेकिन उन्हे सांप कोई नुकसान नहीं पहुँचाते हैं। यही वजह है कि यहाँ के बच्चों का खिलौना ही सांप होते है।

हर घर में पाला जाता है सांप

कपारी गांव में सपेरा समुदाय (Snake Charmers Community) के लोग निवास करते है। वे सांपों का लालन-पालन करते है। सांपों को ही अपनी जीविका साधन भी मानते है। उनके बच्चे सांपों के बीच पलते बढ़ते है। यहां न तो सांप से बच्चों को कोई नुकसान होता है और न ही लोग सांपों को नुकसान पहुंचाते हैं।

घरों में रहते है जहरीले सांप

बताते है कि कपारी गांव के लोग अपने घरों में नाग यानि की कोबरा, करैत, वाइपर, घोड़ा पछाड़ जैसे जहरीले सांपों को रखते है और उन्हे पालते है। सपेरा समुदाय के लोगों का कहना है कि सांप उन्हे काटते ही नहीं हैं अगर काट लेते है तो वे जड़ीबूटी से उसे न सिर्फ ठीक करते है बल्कि उससे सांप का जहर भी उतार देते है। बाकी सब ऊपर वाले के हाथ में हैं।

जितने ज्यादा सांप उतना बड़ा रुतबा 

कपारी गांव सपेरों के गांव के नाम से जाना जाता है। यहां हर घर में सांप पालने की परंपरा है, जिस घर में जितने ज्‍यादा सांप होते हैं, गांव में उसका उतना ही रुतबा होता है। यही वजह है कि यहाँ के लोग सांपो के लालन-पालन को लेकर उत्साहित रहते है।

सांपों को स्‍पर्श से हो जाता है एहसास

सपेरा समुदाय के लोगो का कहना है कि स्पर्श से ही सांपो को अहसास हो जाता है कि पकड़ने वाला उसे नुकसान नहीं पहुंचाएगा। इस गांव की मिट्टी ही ऐसी है कि यहां सांप और इंसान स्वाभाविक रूप से दोस्त की तरह रहते आए हैं। घर में पलने वाले कुछ सांप जहरीले भी होते हैं, लेकिन कभी किसी की मौत सांप के काटने से नहीं हुई। हालाँकि सपेरा समुदाय के लोगो को कहना है कि वे सांप को पकड़ने के बाद जड़ी बूटी से सांप के जहर को खत्म कर देते है और एक माह बाद उनके दांत निकाल देते है।

Tags:    

Similar News