अगर आपके घर में निकलने लगे काली और लाल चींटी तो ये खबर पढ़ उड़ जायेंगे आपके होश

घर में चींटियों का निकलना लोग आम बात मानते है. लेकिन शास्त्रों में चींटियों का घर में आना शुभ और अशुभ घटनाओ का संकेत भी देता है.;

Update: 2022-09-21 15:06 GMT

घर में चींटियों का निकलना लोग आम बात मानते है. लेकिन शास्त्रों में चींटियों का घर में आना शुभ और अशुभ घटनाओ का संकेत भी देता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चींटियों का निकलना भविष्य में होने वाले नुकसान और लाभ के बारे में भी बताती है. चलिए जानते है चीटियों के शुभ और अशुभ संकेत.

घर में लाल चीटियों के उपाय

ज्यादातर लोग जानते हैं कि लाल चीटियां नुकसानदायक होती हैं. वह कर्ज का संकेत देती हैं, इसलिए लोग लाल चीटी को देखते ही मार देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. यदि आप एक धार्मिक व्यक्ति हैं और अपने इष्ट में आस्था रखते हैं तो आपको उनका संकेत लेकर आने वाली चीटियों को मारना नहीं चाहिए. उन्हें भगाने के लिए नींबू, तेजपत्ता, काली मिर्च या लौंग उस स्थान पर रखें, जहां पर चीटियां आ रही हैं. इस उपाय से चीटियां समझ जाती हैं कि संकेत आपको मिल चुका है और वह वापस लौट जाती हैं.

काली चीटी का आना और उसके उपाय

यदि घर में अचानक काली चीटियां दिखाई देने लगें तो यह एक शुभ संकेत है. आपके जीवन में कोई बदलाव होने वाला है. कोई ऐसा परिवर्तन, जो आपके लिए लाभदायक होगा. आपके परिवार के लिए मंगलकारी होगा, लेकिन इसका तात्पर्य ये कतई नहीं है कि आप अनिश्चितकाल तक चीटियों को इसी प्रकार आते रहने दें या फिर उन्हें आमंत्रित करें.

घर में लाल चीटियों के संकेत

यदि घर में अचानक लाल चीटियां दिखाई देने लगें तो समझिए आर्थिक विपत्ति आने वाली है. कहीं कोई घाटा होने वाला है. अचानक कोई ऐसी जरूरत आने वाली है, जिसके कारण आपको कर्ज लेना पड़ सकता है. लाल चीटियां अनचाहे लोन का संकेत देती हैं. चीटियों के माध्यम से शनि, आपके इष्ट देव इस प्रकार से आपको संकेत देते हैं कि आप अभी से संभल जाएं. स्थितियों पर नियंत्रण रखें और सतर्क रहें.

Tags:    

Similar News