राशिफल 11 अक्टूबर 2021: ये राशि आज मचाएंगी तबाही

सभी को अपनी राशिफल जानने की इच्छा रहती है. ऐसे में वो हर दिन खुद की राशिफल जानने के लिए किसी पंडित की सहायता लेते है।;

Update: 2021-10-10 18:47 GMT

aaj_ka_rashifal

सभी को अपनी राशिफल जानने की इच्छा रहती है. ऐसे में वो हर दिन खुद की राशिफल जानने के लिए किसी पंडित की सहायता लेते है। ऐसे में आज आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. चलिए आज हम आपको बताएंगे की आपकी राशि क्या कहना चाहती है। 

मेष राशि: आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा। ऑफिस में आपको नया प्रोजेक्ट मिलेगा, जिसे पूरा करने में सहकर्मी आपकी सहायता करेंगे। संतान पक्ष से आपको सुख प्राप्त होगा।

वृषभ(Taurus): व्यापारी वर्ग को विशेष रूप से अच्छे फल प्राप्त होंगे, जिससे धन लाभ के योग बनेंगे. आपके कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव आ सकता है।  

मिथुन राशि:  दिन खुशियां देने वाला रहेगा। मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए दिन बेहतर रहेगा। जीवनसाथी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। जीवनसाथी आपको कोई उपहार देंगे।

कर्क (Cancer): सोमवार आपके लिए शुभ रहेगा। कामकाज में सफलता के साथ लाभ होगा. आप प्रशंसा के पात्र होंगे। 

सिंह राशि:  आपका दिन मिला-जुला रहेगा। जरूरत से ज्यादा सोचने के कारण आपको थोड़ी उलझन महसूस होगी। बच्चों को उनके मन पसन्द की ड्रेस मिलेगी, जिससे वो खुश होंगे।

कन्या (Virgo): स्वास्थ के कारण आप चिड़चिड़ेपन और क्रोध के शिकार हो रहे हैं। प्रेम की स्थिति मध्यम है , व्यापार ठीक है। 

तुला (Libra): चतुराई का प्रयोग करते हुए कार्य करेंगे तो उसमें सफलता मिलेगी। आप अपनी कार्य योजनाओं को अपनी इच्छानुसार पूरा करेंगे। 

वृश्चिक राशि: आपके अधूरे कार्य पूरे हो जायेंगे। व्यापार को बढ़ाने के कुछ नए तरीके आपके दिमाग में आयेंगे। आप अपनी बातों को अपने पिता से जरूर शेयर करें, इससे जीवन में चल रही परेशानियों का हल मिलेगा।

धनु (Sagittarius): मन चिंतित रहेगा, सिर दर्द बना रहेगा साथ ही जीवन साथी के भी स्वास्थ पर ध्यान दें।  

मकर (Capricorn): सोमवार को आपके कार्यक्षेत्र में प्रभाव बना रहेगा, अच्छा धन लाभ होगा। परिवार की जरूरतों का पूरा ध्यान रखेंगे। 

कुंभ राशि: आपका दिन शानदार रहने वाला है। आप अपने सभी कार्यों को समय से पूरा करने में सफल होंगे। आप समाजिक कार्यो में सहयोग देंगे, इससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

मीन (Pisces): स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा , प्रेम एवं संतान की स्थिति भी बहुत अच्छी नही है , व्यापार भी रूक रूक कर चलता रहेगा।  


Tags:    

Similar News