8 रूपों में अवतरित हुए थें विघ्नहर्ता गणेश, जानें उनके सभी अवतारों को
भगवान गणेश विघ्न को हरने वाले है और उन्होने 8 रूपों में अवतार लेकर असुरों का नाश किए है.;
Vinayak Chaturthi 2022/ The Eight Avtar of lord Ganesha: भगवान गणेश (Lord Ganesha) विघ्न को हरने वाले हैं। विनायक चर्तुथी (Vinayak Chaturthi) के दिन उनकी पूजा करने का बड़ा महत्व है। यह तिथि विघ्नहर्ता को समर्पित है। किसी भी शुभ कार्य में सबसे पहले भगवान गणेश जी की पूजा होती है। जिससे हर तरह की बाधा दूर हो और कार्य सुचारू रूप से चल सकें। कहते है भगवान गणेश ने 8 स्वरूप लिए है। सभी रूपों में ही उन्होने असुरों के नाश किये हैं।