Aaj Ka Rashifal 9 July: वृष, सिंह और कन्या राशि के लोगों को धन और सम्मान मिलेगा, बाकी राशि के लिए पढ़ें शनिवार का राशिफल

Rashifal Today in Hindi (आज का राशिफल शनिवार, 9 जुलाई 2022): वृष, सिंह और कन्या राशि वालों को धन और सम्मान की प्राप्ति होगी. आइये जानते हैं कि मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि के जातको का राशिफल आज शनिवार को क्या है.;

Update: 2022-07-08 16:50 GMT

aaj ka rashifal

Daily Horoscope | Rashifal Today in Hindi (आज का राशिफल शनिवार, 9 जुलाई 2022): ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है. दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) रोजाना की भविष्य का कथन करता है, जो ग्रह नक्षत्रों की चाल पर निर्भर होता है. वृष, सिंह और कन्या राशि वालों को धन और सम्मान की प्राप्ति होगी. आइये जानते हैं कि मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि के जातको का राशिफल आज शनिवार को क्या है.

आज का राशिफल शनिवार, 9 जुलाई, 2022 (Today's Horoscope Saturday, 9 July, 2022)

मेष (Aries) राशिफल शनिवार, 9 जुलाई, 2022

मेष राशि- आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा, क्योंकि संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है, जिसके बाद आप परेशान रहेंगे. रात्रि का समय आप अपने प्रियजनों के साथ आमोद प्रमोद करेंगे. कार्य क्षेत्र में आपको कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी आप लोगों से काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य पाकर आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी, लेकिन आपके कुछ बढ़ते हुए खर्चे आपके परेशानियों में चार चांद लगाएंगे, जिन पर आपको लगाम अवश्य लगानी होगी.

वृष (Taurus) राशिफल शनिवार, 9 जुलाई, 2022

वृष राशि- आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आपको कुछ प्रिय व्यक्तियों के मिलने से अनावश्यक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. यदि आप संतान कैरियर को लेकर परेशान थे, तो उसमें आपको कुछ राहत मिलती दिख रही है. आपको आज यदि कहीं पर निवेश करने का मौका मिले, तो दिल खोल कर करेंगे तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा. आपको अपने मन में किसी के प्रति भी गलत भावना धारण करने से बचना होगा, नहीं तो आपके कुछ बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं. परिवार में किसी भजन, कीर्तन, जागरण आदि धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.

मिथुन (Gemini) राशिफल शनिवार, 9 जुलाई, 2022

मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है. संतान को शिक्षा व प्रतियोगिता में आशातीत सफलता मिलने से आपके मन में हर्ष बना रहेगा, लेकिन आपकी कोई प्रिय व मूल्यवान वस्तु चोरी हो सकती है, जिसके लिए आपको सावधान रहना होगा, जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, उन्हें उनके कुछ शत्रु परेशान करेंगे. आपको किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा. भाइयों से यदि कोई विरोध चल रहा था, तो उसे आपको बातचीत के जरिए सुलझाना होगा, जिसमें आपको माफी भी मांगनी पड़ सकती है.

कर्क (Cancer) राशिफल शनिवार, 9 जुलाई, 2022

कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आप अपनी संतान व जीवन साथी के दायित्वों की पूर्ति करने में सफल रहेंगे. यदि विदेश में आपका कोई परिजन रह रहा है, तो उनको आपकी याद सता सकती है. परिवार के किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी. छोटे बच्चे आपसे कुछ फरमाइशे करते नजर आएंगे. सायंकाल से लेकर रात्रि तक आज आपको प्रिय व्यक्तियों के दर्शन का लाभ मिल सकता है. आपकी मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, लेकिन जो लोग प्राइवेट नौकरी में कार्यरत होकर किसी नए कार्य को करने की सोच रहे हैं, तो वे उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे.

सिंह (Leo) राशिफल शनिवार, 9 जुलाई, 2022

सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा और आपको कोई नेत्र संबंधित समस्या हो सकती है, जिसमें आपको लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है. आपकी वाणी की सौम्यता आपको घर व बाहर दोनों जगह सम्मान दिलवाएगी. विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता को दिया था, तो उसमें उन्हें सफलता मिलती दिख रही है. आपको आमदनी के भी नए स्त्रोत प्राप्त होंगे, जिसके कारण आप अपने धन कोष में भी वृद्धि करने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आपके कुछ नए शत्रु भी उत्पन्न हो सकते हैं, जो आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे.

कन्या (Virgo) राशिफल शनिवार, 9 जुलाई, 2022

कन्या राशि- आज का दिन आपकी यश व कीर्ति में वृद्धि लेकर आएगा. संतान पक्ष की ओर से आपको कोई संतोषजनक समाचार सुनने को मिलेगा. परिवार के किसी सदस्य द्वारा ऐसे कार्य को अंजाम दिया जाएगा, जिससे आपका व आपके परिवार का नाम रोशन होगा. परिवार में कोई वरिष्ठ सदस्य आपसे नाराज हो सकता है, जिनको मनाने की आपको पूरी कोशिश करनी होगी, लेकिन आपको किसी संपत्ति के क्रय विक्रय करने से पहले उसके वैधानिक पहलुओं को अवश्य जानना होगा, नहीं तो बाद में आपको समस्या होगी.

तुला (Libra) राशिफल शनिवार, 9 जुलाई, 2022

तुला राशि- आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा. यदि कार्य क्षेत्र में लंबे समय से कोई लेन-देन की समस्या चली आ रही थी, तो वह समाप्त होगी, जिसके बाद आप चैन की सांस लेंगे. विरोधियों की बातों पर आपको ध्यान नहीं देना है व अपने काम में जुटे रहना होगा, लेकिन जो लोग किसी के पास बैठकर खाली समय व्यतीत कर रहे हैं, उन्हें अपने कार्यों की ओर ध्यान लगाना होगा, नहीं तो बाद में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. घर परिवार के सदस्यों की खुशियां बढ़ेंगी, क्योंकि परिवार में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है, जो लोग सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं, उनके लिए दिन उत्तम रहेगा.

वृश्चिक (Scorpio) राशिफल शनिवार, 9 जुलाई, 2022

वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए उतम रूप से फलदायक रहेगा. यदि पिताजी को कोई रोग चल रहा था, तो उनके कष्टों में बढ़ोतरी हो सकती है, जिनके लिए आपको डॉक्टरी सलाह लेनी होगी. आपकी किसी नई संपत्ति को खरीदने की अभिलाषा पूरी होगी, लेकिन परिवार के कुछ सदस्य आपकी तरक्की देकर आपसे ईर्ष्या करेंगे, लेकिन वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे. कार्यक्षेत्र में आपको कोई नया काम सौंपा जाएगा, जिसे आप समय पर पूरा करके देंगे और अपने अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे.

धनु (Sagittarius) राशिफल शनिवार, 9 जुलाई, 2022

धनु राशि- आज का दिन आपको अपने विरोधियों से सतर्क रहना होगा, क्योंकि वह आप की प्रशंसा करते नजर आएंगे. शासन व सत्ता का भी आपको गठजोड़ मिलता दिख रहा है. सायंकाल से लेकर रात्रि तक आप किसी सामाजिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, जहां आपको कुछ रसूखदार लोगों से मिलने का मौका मिलेगा. ससुराल पक्ष से आपको पर्याप्त मात्रा मे धन हाथ लग सकता है, जिससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी, जो विद्यार्थी विदेश से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई मौका मिल सकता है. अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे.

मकर (Capricorn) राशिफल शनिवार, 9 जुलाई, 2022

मकर राशि- आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है. रोजगार के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आपको अपने माता-पिता का विशेष ध्यान रखना होगा कि उनके द्वारा आपको कुछ कार्य सौपे जाएंगे. रात्रि के समय आपके घर अतिथि आगमन हो सकता है, जिससे आपका धन खर्च बढ़ सकता है. परिवार में यदि कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमें आपको दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा, नहीं तो आपको खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है.

कुंभ (Aquarius) राशिफल शनिवार, 9 जुलाई, 2022

कुंभ राशि- आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ परेशानी भरा हो सकता है. आपको कोई विपरीत समाचार सुनकर अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में भी आपको मन मुताबिक लाभ ना मिलने के कारण आपके मन में निराशा बनी रहेगी.जीवन साथी से यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह आज बातचीत से समाप्त होती दिख रही है. आपका कोई मित्र आपके लिए कोई शुभ सूचना लेकर आएगा. आपको कोई नया निवेश करने से बचना होगा.

मीन (Pisces) राशिफल शनिवार, 9 जुलाई, 2022

मीन राशि- आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आएगा, क्योंकि कार्यक्षेत्र में यदि आपसे पहले कोई गलती हुई थी, तो आज वह भी उजागर हो सकती है. दांपत्य जीवन में यदि कोई अवरोध चल रहा था, तो वह समाप्त होगा. यदि आप अपने बहनोई व साले से कोई लेन-देन करने की सोच रहे हैं, तो उससे आपके आपसे रिश्तो में दरार पैदा हो सकती है. धार्मिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज किसी यात्रा पर जा सकते हैं, लेकिन उसमें आपको अपनी प्रिय व कीमती वस्तुओं को संभाल कर रखना होगा.आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद सुलझता दिख रहा है.

-------

Aaj ka Rashifal, 9 July 2022 Rashifal, Today Rashifal, Saturday 9 July Rashifal, Rashifal in hindi, Saturday Horoscope, Shaniwar Rashifal, Latest Rashifal, Rashifal, Today Horoscope, Daily Horoscope, Aries ,Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces, मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन, Predictions, Adhyatma, Rashi Fal, Aaj meri Rashi kya kahti hai

Tags:    

Similar News