Aaj Ka Rashifal 3 July: जरूरी निर्णय अभी टाल दें मेष राशि वाले, जानिए बाकी राशियों के रविवार के हाल
Rashifal Today in Hindi (आज का राशिफल रविवार, 3 जुलाई 2022): जरूरी निर्णय अभी टाल दें मेष राशि वाले. आइये जानते हैं कि मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि के जातको का राशिफल आज रविवार को क्या है.;
Rashifal Today in Hindi (आज का राशिफल रविवार, 3 जुलाई 2022): जरूरी निर्णय अभी टाल दें मेष राशि वाले. आइये जानते हैं कि मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि के जातको का राशिफल आज रविवार को क्या है.
आज का राशिफल रविवार, 3 जुलाई, 2022 (Today's Horoscope Sunday, 3 July, 2022)
मेष (Aries) राशिफल रविवार, 3 जुलाई, 2022
मेष-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें. महत्वपूर्ण निर्णय अभी टाल दें. प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है. व्यवसायिक लाभ, स्वास्थ्य मध्यम है. अच्छी स्थिति है लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. लाल वस्तु पास रखें. काली वस्तु का दान करें.
वृष (Taurus) राशिफल रविवार, 3 जुलाई, 2022
वृषभ-स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी है. प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिल रहा है. व्यापार भी अच्छा चल रहा है. भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है लेकिन कलह से बचें. सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें.
मिथुन (Gemini) राशिफल रविवार, 3 जुलाई, 2022
मिथुन-पराक्रम रंग लाएगा. व्यवसायिक सफलता मिलेगी. प्रेम में दूरी हो सकती है. व्यापार आपका बहुत अच्छा चलेगा. सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें.
कर्क (Cancer) राशिफल रविवार, 3 जुलाई, 2022
कर्क-स्वास्थ्य पहले से बेहतर है. प्रेम और संतान मध्यम है. व्यापारिक दृष्टिकोण से कोई नई शुरुआत न करें. धन का आवक बढ़ेगा लेकिन निवेश करने से बचें. बजरंग बाण का पाठ करें. काली वस्तु का दान करें.
सिंह (Leo) राशिफल रविवार, 3 जुलाई, 2022
सिंह-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं. सार्थक ऊर्जा का संचार होगा. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम और संतान की स्थिति मध्यम है. व्यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है. पीली वस्तु का दान करें. अच्छा होगा.
कन्या (Virgo) राशिफल रविवार, 3 जुलाई, 2022
कन्या-चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा. मन थोड़ा परेशान रहेगा. सिरदर्द और नेत्रपीड़ा हो सकती है. प्रेम और संतान की स्थिति अच्छी है. व्यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है. तांबे की कोई वस्तु दान करना अच्छा होगा.
तुला (Libra) राशिफल रविवार, 3 जुलाई, 2022
तुला-आय के नए मार्ग बनेंगे, पुराने मार्ग से भी पैसे आएंगे. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा. यात्रा में लाभ होगा. सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहना अच्छा होगा.
वृश्चिक (Scorpio) राशिफल रविवार, 3 जुलाई, 2022
वृश्चिक-अच्छी स्थिति मानी जाएगी. उच्चाधिकारी प्रसन्न होंगे. कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार बहुत अच्छा दिख रहा है. भगवान शिव की अराधना करते रहें. शुभ होगा.
धनु (Sagittarius) राशिफल रविवार, 3 जुलाई, 2022
धनु-भाग्य साथ देगा. भाग्यवश कुछ काम बनेगा. यात्रा में लाभ होगा. धार्मिक बने रहेंगे. रुका हुआ काम चल पड़ेगा. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम और व्यापार का भरपूर सहयोग मिलेगा. व्यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है. काली वस्तु का दान करें.
मकर (Capricorn) राशिफल रविवार, 3 जुलाई, 2022
मकर-चोट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. बचकर पार करें. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्छी है. व्यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है. मां काली की अराधना करते रहें.
कुंभ (Aquarius) राशिफल रविवार, 3 जुलाई, 2022
कुंभ-जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे. व्यवसायिक सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम और व्यापार बहुत अच्छा है. व्यापारिक दृष्टिकोण से बहुत ही शुभ है. तांबे की कोई वस्तु दान करना अच्छा होगा.
मीन (Pisces) राशिफल रविवार, 3 जुलाई, 2022
मीन-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. रुका हुआ काम चल पड़ेगा. प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है. व्यापारिक दृष्टिकोण से अत्यंत शुभ समय कहा जाएगा. लाल वस्तु पास रखें.