अजय सिंह राहुल के बेटे एक्टर अरुणोदय सिंह लड़ेंगे अपनी पैत्रिक विधानसभा चुरहट से अगला विधानसभा चुनाव?

मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर 2023 को विधानसभा चुनाव हुआ था. कल यानि 3 दिसम्बर को रिजल्ट आने वाला है.

Update: 2023-12-02 18:14 GMT

Ajay Singh Rahul Son Actor Arunoday Singh: मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर 2023 को विधानसभा चुनाव हुआ था. कल यानि 3 दिसम्बर को रिजल्ट आने वाला है. ऐसे में प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी ये कल ही पता चल पायेगा. नतीजों की गणना होने में बस अब कुछ ही घंटे बचे है. कांग्रेस और भाजपा दोनों के प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ने लगी है. आज के लेख में हम आपको ऐसे एक एक्टर के बारे में बताने जा रहे है. जिनके घराने के लोग राजनीती में सक्रिय हुए लेकिन उन्हें इन रास्तो से कोई लेना देना नहीं है.

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में चुरहट में जन्मे और फिल्मो में विलन के रोल के लिए फेमस एक्टर अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh) है. इस एक्टर के दादा एमपी के 3 बार मुख्यमंत्री रहे यही नहीं 5 बार केंद्रीय मंत्री के रूप में कई बार अपना पद संभाला है. वही एक्टर के पिता अजय सिंह राहुल भी 5 बार के चुरहट के विधायक रह चुके है. अरुणोदय का पूरा परिवार राजनीति में सक्रिय है. लेकिन जिस्म 2, अपहरण सहित कई हिट फिल्मो में लीड रोल करके तबाही मचा दिया था.

अरुणोदय लड़ेंगे अगला विधासभा चुनाव

चुरहट की गलियारों में कई बार सुनने को मिला है की अजय सिंह राहुल के पुत्र अरुणोदय सिंह अगला विधानसभा चुनाव लड़ सकते है? हालांकि एक्टर ने कभी भी चुनाव लड़ने को लेकर कोई हिंट नहीं दिया और न ही उनके पिता राहुल सिंह की तरफ से भी कोई बयान आज तक सामने आया है. अरुणोदय सिंह को राजनीती से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने बॉलीवुड में अभिनय की राह चुनी है. हालांकि कई मौके पर देखा गया है की वो अपने पिता के चुनाव के वक्त प्रचार करने चुरहट आते है. 

Tags:    

Similar News