सीधी में थाना प्रभारी ने दो महिलाओं को बेरहमी से पीटा, मचा हड़कंप

सीधी में थाना प्रभारी ने दो महिलाओं को बेरहमी से पीटा, मचा हड़कंप सीधी. यहां दो महिलाओं ने अमिलिया थाना प्रभारी दीपक वाघेला पर बंधक बनाकर;

Update: 2021-02-16 06:23 GMT

सीधी में थाना प्रभारी ने दो महिलाओं को बेरहमी से पीटा, मचा हड़कंप

सीधी. यहां दो महिलाओं ने अमिलिया थाना प्रभारी दीपक वाघेला पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने शरीर के जख्म दिखाते हुए कहा है कि उनके साथ इतनी बर्बरता की गई है कि चोट के कारण बैठ भी नहीं पा रही हैं। दोनों महिलाओं ने इस संबंध में एसपी से शिकायत की है।  

मंहगा हुआ LPG Cylinder, जानिए आपके शहर में कितना हुआ नया दाम

पीड़ित कल्पना पटेल ने कहा कि थाना प्रभारी ने चोरी के झूठे मामले में दो दिन तक डेढ़ साल के बच्चे के साथ लॉकअप में रखा। पीड़ित और उसकी मां पुटियां पटेल के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। महिलाओं का आरोप है कि जब वे शिकायत करने एसपी के पास आ रही थी तो थानेदार ने उन्हें उपचार के लिए दो हजार रुपए दिए।  

REWA की राजकुमारी मोहिना सिंह समेत 23 लोग CORONA पॉजिटिव

अमिलिया थाना अन्तर्गत ग्राम कोदौरा निवासी कल्पना पटेल के पड़ोसी ने उन पर पुरानी रंजिश के चलते झूठी चोरी का आरोप लगाया था। थाना प्रभारी ने दोनों महिलाओं समेत कल्पना के डेढ़ साल के बच्चे को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था। यहां महिलाओं द्वारा चोरी के झूठे आरोप लगाने की बात कही गई। लेकिन, थाना प्रभारी ने उनके साथ मारपीट करते हुए आरोप स्वीकार करने का दवाब बनाया गया और कल्पना को हिरासत में लेकर लगातार दो दिनों तक बेरहमी से मारपीट की गई। [signoff]

Similar News