सीधी: सोन नदी के खड़बड़ा घाट से रेत निकालते फिर पकड़ाए दो ट्रैक्टर, थाना अमिलिया पुलिस की कार्यवाही

सीधी: सोन नदी के खड़बड़ा घाट से रेत निकालते फिर पकड़ाए दो ट्रैक्टर, थाना अमिलिया पुलिस की कार्यवाही सीधी जिले की सीमा से होकर गुजरती सोन

Update: 2021-02-16 06:30 GMT

सीधी: सोन नदी के खड़बड़ा घाट से रेत निकालते फिर पकड़ाए दो ट्रैक्टर, थाना अमिलिया पुलिस की कार्यवाही

सीधी (विपिन तिवारी) । जिले की सीमा से होकर गुजरती सोन नदी का बजूद प्रतिबंध लगाने के बाद भी समाप्त करने में माफिया जुटे हुए हैं। पुलिस का दबाव तो है पर माफियाओं में कार्रवाई का भय रंच मात्र का नहीं है। तभी तो लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद सोन नदी निकासी करने से बाज नहीं आ रहा है।

रीवा: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस्तीफा दिया, कारण जान रह जाएंगे दंग…

बीते बुधवार को अमिलिया पुलिस ने एक ट्रैक्टर पकड़कर जप्त किया है उसकी कार्रयवाही चल ही रही थी कि रविवार को उसी घाट से दो ट्रैक्टरों के रेत निकासी  करने की जानकारी अमिलिया थाना प्रभारी दीपक बघेला को मिली तो उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजू लता पटले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग चुरहट चंद्रगुप्त द्विवेदी को देकर सभी के निर्देशन प्राप्त कर पुलिस दल को कार्यवाही के लिए भेजा दल जव खडबड़ा घाट पहुंचा तो महिंद्रा कंपनी के दो ट्रैक्टर  सोन नदी से रेत उत्खनन कर ट्राली में भर रहे थे दोनों वाहनों के चालकों ने पुलिस को देख कर मौके से ट्रैक्टर को भगाने की कोशिश की गई जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

सतना: मैहर तहसील के 14 क्षेत्र कंटेनमेंट घोषित, पढ़िए पूरी खबर

दोनों ड्राइवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशःआनंद बहादुर सिंह पिता विजय बहादुर सिंह उम्र 34 साल तथा धर्मेंद्र सिंह पिता महाबली उम्र 28 साल दोनो निवासी ग्राम खड़बडा थाना अमिलिया जिला सीधी बताये आरोपियों से सोन नदी से रेत निकालने की अनुमति के कागजात मांगे गए तो नहीं होना बताया।
आरोपीगण का उक्त अपराध धारा 379, 414 आईपीसी, 27,29 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 21(4) खान खनिज अधिनियम तथा 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के दंडनीय होने से आरोपीगण की ट्रैक्टर क्रमांक MP53 AA 6884 व MP 53 AA 7217 को जप्त कर थाना अमिलिया में क्रमशः अपराध क्रमांक 346/20 व 347/20 धारा 379, 414 आईपीसी, 27,29 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 21(4) खान ।खनिज अधिनियम 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कायमी की गई ।
वाहनों को जब्त करने मे एएसआई बाय बी सिंह प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश मिश्रा, आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह , पालन सिंह , रामायण मिश्रा,धीरेंद्र बागरी, अखिलेश तिवारी,विवेक द्विवेदी शयमलाल, संदीप चतुर्वेदी, महेन्द्र तिवारी का योगदान रहा।

MP: PMGSY के तहत बनाए गए नए पुल का STRUCTURE बाढ़ के कारण बह

[signoff]

Similar News