सीधी: पेड़ काटने के विवाद में भिड़े दो पक्ष, आधा दर्जन घायल
जिले के कोतवाली क्षेत्र में बीती रात दो पक्षों के बीच पेड़ काटने को लेकर भयंकर विवाद हुआ.;
सीधी: जिले के कोतवाली क्षेत्र में बीती रात दो पक्षों के बीच पेड़ काटने के विवाद ने इतना तूल पकड़ा की मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान दोनो पक्ष के लोगों ने एक दूसरे की लाठी से बेदम पिटाई कर दी। मारपीट में घायल दोनो पक्ष के घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सीधी ले जाया गया।
इनको आई चोंट
घायलों में एक ही परिवार के राजलखन गौतम, रजनीश गौतम, अनिल गौतम व सुनील गौतम सहित अन्य शामिल है। बताया गया है कि बीते दिवस आरोपियों और गौतम परिवार के बीच पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान आरोपियां ने फरियादियों के सिर पार लाठी पत्थर से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस की माने तो दूसरे पक्ष को भी मारपीट के दौरान चोंट आई है।
जांच में जुटी पुलिस
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि पेड़ काटने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है। पुलिस ने घायल गौतम परिवार की तरफ से आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। घायलों की हालत सामान्य बनी हुई है।