सीधी: जमीनी विवाद में वृद्ध की हत्या, 10 आरोपी गिरफ्तार
MP Sidhi News: मारपीट की घटना में घायल भागीरथी द्विवेदी 75 वर्ष निवासी मुठिगवां थाना जमोड़ी की उपचार के दौरान मौत हो गई।;
MP Sidhi: जमीनी विवाद में वृद्ध की हत्या करने के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। बताया गया है कि गत दिवस जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत मुठिगवां गांव में जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों के बीच विवाद होने लगा। देखते ही देखते विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान दोनो पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी भांजी। बताया गया है कि मारपीट की इस घटना में घायल भागीरथी द्विवेदी 75 वर्ष निवासी मुठिगवां थाना जमोड़ी की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को पकड़ लिया।
ये हैं आरोपी
वृद्ध की मौत के बाद पुलिस ने जिन 10 लोगों को पकड़ा है उसमें सरस्वती पुत्र जमुनाराम द्विवेदी 81 वर्ष, संजय द्विवेदी पुत्र संतोष द्विवेदी 24 वर्ष, रासु पुत्र शिवनाथ द्विवेदी 18 वर्ष, नीतू द्विवेदी पुत्र संतोष द्विवेदी 18 वर्ष, गीता पत्नी शिवनाथ 48 वर्ष, प्रिया पत्नी संतोष द्विवेदी 45 वर्ष, नीशू पुत्र संतोष 21 वर्ष, संतोष द्विवेदी पुत्र सरस्वती द्विवेदी 47 वर्ष और शिवनाथ द्विवेदी पुत्र सरस्वती द्विवेदी 50 वर्ष शामिल है। थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा ने बताया कि दो आरोपी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।