Sidhi News : 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते पटवारी और उसका सहायक ट्रेप, किसान से ले रहे थे रूपये
सीधी के डेमहा में पदस्थ पटवारी और उसके सहायक को लोकायुक्त रिश्वत लेते ट्रेप किया है।;
सीधी (Sidhi News) : किसान से रिश्वत लेते हुए पटवारी राम कुमार पांडे (Patwari Ram Kumar Pandey) पिता बंशगोपाल 60 वर्ष निवासी सुभाष नगर पुलिस लाइन सीधी एवं सच्चितानंद शर्मा पिता जगदीश शर्मा 50 वर्ष निवासी बढौरा पोस्ट हटवा जिला सीधी को 5000 रूपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त रीवा की टीम ने ट्रेप किया है। पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ लोकायुक्त ने भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।
जमीन नामातंरण कराने ले रहा था रूपये
बताया जा रहा है कि सीधी जिले के हल्का डेमहा तहसील गोपद बनास में पदस्थ पटवारी के खिलाफ अजय सिंह निवासी ग्राम डेमहा ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करवाई थी कि पटवारी के द्वारा उससे रिश्वत की मांग की जा रही है। उन्होने बताया कि वे अपनी भूमि का नामांतरण करवाने के लिए पटवारी का लगातार चक्कर लगा रहे थे। तो वही पटवारी ने इस काम के लिए के 5000 रुपये की मांग की थी।
सक्रिट हाउस में हुई कारवाई
बताया जा रहा है कि पटवारी और उसके सहयोगी को रिश्वत की रकम के साथ बाजार में लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनो को पकड़ कर लोकायुक्त सीधी के सक्रिट हाउस ले गई और कार्रवाई की है।