सीधी: छुहिया घाटी में भीषण बस हादसा! सतना से आ रही बस गहरी खाई में गिरी, 40 से ज़्यादा यात्री घायल

Sidhi जिले के Rampur Naikin थाना क्षेत्र के छुहिया घाटी में भीषण Bus Accident हुआ है, तीन दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है;

Update: 2023-07-28 15:00 GMT

Sidhi Rampur Naikin Chuhiya Ghati Bus Accident: मध्य प्रदेश के सीधी के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत छुहिया घाटी में यात्रियों को लेकर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. सतना से सीधी जिले के लिए जा रही यात्री बस गहरी छुहिया घाटी की गहराई में समा गई. मिली जानकारी के तहत बस हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायल यात्रियों को रीवा शहर के संजय गांधी मेमोरिल हॉस्पिटल में भर्ती करने के लिए भेजा गया है. छुहिया घाटी बस हादसे में किसी किसी यात्री के जान जानें की पुष्टि अभी नहीं हुई है. हादसे वाली जगह में बचाव अभियान जारी है. पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. 

छुहिया घाटी बस हादसा 

घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है. सतना से सीधी के लिए जा रही बस जब रीवा-सीधी स्टेट हाइवे के बीच में पड़ने वाली छुहिया घाटी में पहुंची तो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस छुहिया घाटी से 40 फ़ीट नीचे खाई में समा गई. बस कई बार चट्टानों से टकराते हुए खाई में जा गिरी और पलट गई. बस में बैठे कई यात्री हादसे का शिकार होते ही बेहोश हो गए वहीं कई यात्रियों ने मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। सड़क से निकल रहे राहगीरों को आवाजें सुनाई दीं, क्षेत्रीय लोग मदद के लिए पहुंच गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. कुछ देर में पुलिस बचाव टीम के साथ घटनास्तल में पहुंची और बस में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का अभियान शुरू किया गया. 

पहले घायल सवारियों को रामपुर नैकिन में मौजूद हॉस्पिटल भेजा गया मगर इतनी संख्या में घायलों को देखकर डॉक्टर्स ने हाथ खड़े कर दिए. जिसके बाद घायलों को एम्बुलेंस की मदद से रीवा SGMH पहुंचाया गया. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. गनीमत रही की इस भीषण हादसे में किसी की जान नहीं गई. 


यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि छुहिया घाटी में पहले भी ऐसे हादसे हुए हैं और होते रहते हैं. यहां सड़क काफी सकरी है और बैरिकेट्स किसी काम के नहीं है. यहां कई अंधे मोड़ हैं जहां बढे-बड़े गड्ढे हैं. ऐसे में यहां हादसा होनाकोई हैरानी की बात नहीं है. लेकिन परेशानी की बात ये है कि सब कुछ जानते हुए भी सरकार और प्रशासन छुहिया घाटी को एक सुरक्षित मार्ग बनाने की कोशिश भी नहीं कर रहा है. 

ये खबर लगातार अपडेट हो रही है 

Tags:    

Similar News