सीधी से राजेश मिश्रा को बनाया गया भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी
सीधी में पहली बार लोकसभा प्रत्याशी के रूप में डॉ. राजेश मिश्रा पर विश्वास जताया गया है.;
Sidhi Loksabha Pratyashi Doctor Rajesh Mishra: सीधी में पहली बार लोकसभा प्रत्याशी के रूप में डॉ. राजेश मिश्रा पर विश्वास जताया गया है. बताते चले की इससे पहले इस बार विधायक रही रीति पाठक पर दांव लगाया जाता रहा है.
दे दिया था त्यागपत्र
बताते चले की 2023 में डॉ. राजेश मिश्रा ने भाजपा मध्य प्रदेश कार्य समिति से त्यागपत्र दे दिया था. दरअसल राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट से उनका नाम गायब था. राजेश मिश्रा इस बार सीधी विधानसभा सीट से टिकट की आस लगाए बैठे थे. लेकिन पार्टी ने सीधी से रीति पाठक को उम्मीदवार बनाया यही वजह थी की टिकट न मिलने से नाराज राजेश मिश्रा ने त्यागपत्र देकर कहा कि पार्टी को मेरी आवश्यकता नहीं है. मैं बोझ बनकर काम कर रहा था.
मप्र में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट
भोपाल - आलोक शर्मा
मुरैना - शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड - संध्या राय
ग्वालियर - भारत सिंह कुशवाहा
गुना - ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर- श्रीमती लता वानखेड़े
राजगढ़ से रोडमल नागर
टीकमगढ़ - वीरेंद्र खटीक
दमोह - राहुल लोधी
खजुराहो - वीडी शर्मा
सतना - गणेश सिंह
रीवा - जर्नादन मिश्र
सीधी - डा राजेश मिश्रा
शहडोल - हिमाद्री सिंह
जबलपुर - आशीष दुबे
मंडला - फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगाबाद - दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा - शिवराज सिंह चौहान
देवास - महेंद्र सिंह सोलंकी
मंदसौर - सुधीर गुप्ता
रतलाम - अनिता चौहान
खरगोन- गजेंद्र पटेल
खंडवा - ज्ञानेश्वर पाटिल
बैतुल - दुर्गादास उइके