एमपी के सीधी में जिला पंचायत सदस्य वार्ड 14 प्रत्याशी की गाड़ी में हमला, प्रकरण दर्ज
MP Sidhi News: बीती रात महिला प्रत्याशी के पति बृजेश द्विवेदी, एजेंट बनाने हटवा गांव गए थे।;
MP Sidhi News: जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 14 प्रत्याशी अमिलिया की महिला प्रत्याशी आरती द्विवेदी की गाड़ी पर हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने कार में लाठी-डंडा से हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले की शिकायत थाने में कर दी गई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 427, 194, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि बीती रात महिला प्रत्याशी के पति बृजेश द्विवेदी, एजेंट बनाने हटवा गांव गए थे। लौटते समय जैसे ही वह डीकेएस स्कूल के आगे मोड़ समीप पहुंचे पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनके वाहन बोलेरो के आगे अपनी बाइक खड़ी कर दी। इसके बाद आरोपियों ने कार में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। फरियादी के अनुसार हमलावर अज्ञात हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।
चुनावी रंजिश तो नहीं
पुलिस ने बताया क घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन शुरूआती जांच में जो पता चला है उसके अनुसार घटना का कारण चुनावी रंजिश भी हो सकता है। मामले की जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी।