MP: सब लोग स्वस्थ, सुरक्षित और कुशलता से रहें: अजय सिंह

MP विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने प्रदेश के नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनायें दी है।;

Update: 2022-01-01 12:05 GMT

सीधी (Sidhi) मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने प्रदेश के नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनायें दी है। श्री सिंह ने कहा है कि वर्ष 2021 में लोगों ने कोरोना के अकल्पनीय संकट को धैर्यपूर्वक झेला है मैं नए वर्ष में प्रार्थना करता हूँ कि वर्ष 2022 में सब लोग स्वस्थ, सुरक्षित और कुशलता से रहें। ईश्वर सबको आगे बढऩे के लिए एक नयी ऊर्जा, उत्साह और समृद्धि देद्य हमारे वरिष्ठ नागरिक मातायें-बहनें, किसान, मजदूर, आदिवासी, अनुसूचित जाति, युवा वर्ग सहित सभी प्रदेशवासी आत्मविश्वास के साथ चिंतामुक्त जीवन की शुरुआत कर सकें। यही नये वर्ष में मेरी शुभकामनाएं हैं।

विधायक ने दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने नव वर्ष 2022 की सभी को हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएं प्रेषित कर आशा व्यक्त कि है कि नए वर्ष में चारों ओर खुशहाली बनी रहे। सभी लोग स्वस्थ रहें, प्रगति करें। सभी में नवीन उत्साह का संचार हो एवं स्वस्थ मानसिकता के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण रखें। श्री पटेल ने कहा कि युवा देश का भविष्य है, नए वर्ष में प्रदेश के युवाओं को उनकी मेहनत का सुखद परिणाम मिले युवा निरंतर उन्नति कर परिवारएसमाज एवं देश का नाम रोशन करें।

Tags:    

Similar News