सीधी: हांथियों के झुंड ने ढहाया मकान, मौके पर पहुंचा वन अमला
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) में हांथियों के झुंड ने ढहाया मकान;
सीधी जिले (Sidhi District) के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र से सटे ग्राम पंचायत गांजर के तिनगी गांव में हांथियों के झुंड ने जम कर तांडव मचाया। इस दौरान हांथियों के झुंड ने क्षेत्र के आधा दर्जन मकान में तोड-फोड कर उसे ढहा दिया। बताया गया है कि हांथियों के झुंड ने स्थानीय निवासी गुलाब सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी तिनगी के मकान में रात करीब 10 बजे के करीब तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना का पता चला वह अपने मकान से बाहर निकल कर अपनी जान बचाए।
बताया गया है कि इस दौरान हांथियों के झुंड मकान के अंदर रखा आनाज भी खा गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन अमला की टीम द्वारा नुकसान हुई संपत्ति की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि हांथियों के झुंड ने गांव के तकरीबन आधा दर्जन ग्रामीणों के मकान को नुकसान पहुंचाया है। बताते हैं कि गांव में आए दिन यहां जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। सुरक्षा के लिए ग्रामीणों द्वारा पूर्व में कई बार वन विभाग को सूचना दी गई। लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।