सड़क हादसे में छतरपुर के युवक की सीधी में मौत
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) में छतरपुर (Chhatarpur) के युवक की मौत।;
Sidhi MP News: छतरपुर निवासी युवक की सीधी जिले के अमहा क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार होने की वजह से जान चली गई। मृतक युवक मुकेश आदिवासी के शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय सीधी ले जाया गया। जहां से युवक के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।
गौरतलब है कि अपना और अपने परिवार के भरण पोषण की आस लिए छतरपुर निवासी मुकेश पिछले एक साल से सीधी में किराए का मकान लेकर रह रहा था। युवक यहां घर-घर जाकर किशमिस और छुहारे बेचने का कार्य किया करता था। इसी कड़ी में गत दिवस युवक क्षेत्र के अमहा में उस वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गया जब अज्ञात पिकप वाहन ने मुकेश की बाइक को ठोकर मार दी। बताते हैं कि इस हादसे में बाइक सवार मुकेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
लग गया जाम
बताते हैं कि घटना के बाद मौके पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया। जाम लग जाने के कारण यहां तकरीबन आधे घंटे आवागमन बाधित रहा।