कमरे में छात्रा का लटकता मिला शव, मनचलों से तंग थी युवती / Satna News
सतना (Satna News): जिले के रामनगर थाना के रामनगर में एक छा़त्रा का कमरे में लटकता हुआ शव (Dead Body) मिला है। सूचना पाकर पहुची पुलिस (Satna Police) घटना की जांच कर रही है। मृतिका की पहचान खुशबू तिवारी पुत्री रामप्रताप तिवारी के रूप में की गई है। पुलिस आत्महत्या (Suicide) मामले में मर्ग कायम किया है।;
सतना (Satna News): जिले के रामनगर थाना के रामनगर में एक छा़त्रा का कमरे में लटकता हुआ शव (Dead Body) मिला है। सूचना पाकर पहुची पुलिस (Satna Police) घटना की जांच कर रही है। मृतिका की पहचान खुशबू तिवारी पुत्री रामप्रताप तिवारी के रूप में की गई है। पुलिस आत्महत्या (Suicide) मामले में मर्ग कायम किया है।
ITI की थी छात्रा
युवती के पिता ने मीडिया को बताया कि वह ITI रामनगर में पढ़ाई करती थी। वह काफी होनहार थी। घर में छोटे बच्चों को टयूशन भी पढ़ाती थी। पुत्री के इस कदम से पूरा परिवार स्तब्ध है। उनका कहना है कि बेटी के अंदर छिपे तनाव को वे पूरी तरह से समझ नही सके और उन्होने अपनी बेटी को खो दिया।
मनचलों से तंग थी युवती
उसके पिता का कहना है कि वह काफी तनाव में थी। उसके पिता ने बताया कि चार युवक उसे धमका रहे थे। उनका आरोप है कि अरविंद शर्मा, अतुल शर्मा सहित 4 लोगो पर परेशान कर रहे थे। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर दो लोगो को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश कर रही है।