सतना एयरपोर्ट को मिला लाइसेंस: MP का 7वां और रीवा संभाग का दूसरा एयरपोर्ट होगा, जल्द शुरू होगी हवाई सेवा!
सतना एयरपोर्ट को DGCA से लाइसेंस मिल गया है और जल्द ही यहां से 19-सीटर विमानों का परिचालन शुरू हो सकेगा। यह मध्यप्रदेश का 7वां एयरपोर्ट होगा।;
सतना के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी! सतना हवाई अड्डे को भारत सरकार के नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने विमान परिचालन का लाइसेंस दे दिया है। अब सतना मध्यप्रदेश का 7वां और रीवा संभाग का दूसरा एयरपोर्ट बन गया है। यहां से 19-सीटर विमानों का परिचालन शुरू हो सकेगा।
लाइसेंस मिलने पर खुशी
सांसद गणेश सिंह ने DGCA का लाइसेंस मिलने पर जिले वासियों को बधाई दी है। उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री से हवाई पट्टी के रनवे की लंबाई बढ़ाने और नाइट लैंडिंग की सुविधा की भी मांग की है।
सुरक्षा कर्मियों की पदस्थापना बाकी
हालांकि एयरपोर्ट को लाइसेंस मिल गया है, लेकिन अभी तक सुरक्षा कर्मियों की पदस्थापना नहीं हो पाई है। 65 लोगों का स्टाफ यहां पर लगना है। सुरक्षा कर्मचारी आने के बाद ही नियमित विमान सेवा शुरू हो सकेगी।
द्वितीय विश्वयुद्ध में बना था एयरपोर्ट
यह एयरपोर्ट द्वितीय विश्वयुद्ध के समय बनाया गया था। इसे अब DGCA के मानकों के अनुसार नए सिरे से तैयार किया गया है। ₹60 करोड़ की लागत से हुए इस उन्नयन के बाद यहां 19-सीटर विमान उतर सकेंगे।
एयरपोर्ट से होंगे ये फ़ायदे
बेहतर कनेक्टिविटी: आसपास के क्षेत्रों के लिए कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
आर्थिक विकास: निवेश, पर्यटन और रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे।
आधुनिक सुविधाएं: यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
क्षेत्रीय विकास: सतना का अन्य शहरों से जुड़ाव बढ़ेगा।
6 महीने के लिए मिला लाइसेंस
सतना एयरपोर्ट को फिलहाल 6 महीने के लिए अनंतिम लाइसेंस दिया गया है। यह लाइसेंस 20 दिसंबर 2024 से 19 जून 2025 तक के लिए मान्य है।