कोल्ड्रिंक की चाह मुश्किल पड़ी SATNA के बीटेक करने वाले छात्र को, निकला कोरोना पॉजिटिव
SATNA: . CORONA का खौफ पूरी दुनिया में फ़ैल चूका है इतना ही नहीं अब बीटेक करने वाले युवक को कोरोना ने अपनी जड़ में ले लिया ताजा मामला सतना शहरी क्षेत्र का है जहा युवक पहला कोरोना पॉजिटिव बन गया। बताया गया है कि वह 15 मई को भोपाल से सतना पहुंचा था। बताते हैं कि बस में सवार होते ही उसे खांसी आने लगी थी। और रास्ते में उसने कोल्ड्रिंक भी पी थी. अगले दो दिन में ही उसमें कोरोना के अन्य लक्षण भी दिखने लगे। जिला अस्पताल में प्रारंभिक लक्षणों के आधार पर ही उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया। बीती देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया।
भोपाल से कर रहा था बीटेकबता दें कि बाणासागर कालोनी निवासी युवक भोपाल के निजी विश्वविद्यालय से बीटेक कर रहा है। वह अंतिम वर्ष में है। वह 14 मई की रात सतना की बस में सवार हुआ। अगले दिन शाम को सतना पहुंचा। चेकपोस्ट पर उसकी स्क्रीनिंग हुई। पिता और बहन दो पहिया वाहन से उसे लेने सिवल लाइन सतना पहुंचे। बहन की स्कूटी से अकेला अपने घर आया। उसके पिता और बहन दूसरे दो पहिया वाहन से लौटे। पिता ने बेटे के लिए होम क्वारंटीन की व्यवस्था पहले से ही कर रखी थी। पास में ही एक फ्लैट खाली था, उसी में उसे क्वारंटीन कर दिया गया। वहां उसे मां और बहन खाना दे देने आती थीं।