SATNA NEWS: पुल से नीचे गिरी , तिलक लेकर जा रहे थे वाहन सवार

सतना (Satna) के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र में हुआ भीषण सड़क हादसा;

Update: 2021-11-28 05:41 GMT

सांकेतिक तस्वीर 

Satna Accident News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna Distict) में भीषण सड़क हादसे में स्कार्पियों सवार घायल हो गए है। जानकारी के तहत रामपुर बघेलान थाना अंतर्गत फोर लेन बाईपास सगौनी गांव के समीप बारतियों से भरी स्कार्पियों पुल से पलट खाकर नीचे खेत में जा गिरी है।

तिलक लेकर जा रहे थें वाहन सबार

बताया जा रहा है कि स्कार्पियो सवार सीधी जिले के रहने वाले है और वे शनिवार को वाहन से सतना जिला तिलक लेकर जा रहे थें। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कार्पियों पुल पर अनियंत्रित हो जाने के कारण पलट गई और नीचे सड़क गिरने के बाद पलटा खाकर खेत में पहुच गई।

वाहन के उड़े परखच्चे

फोरलोन सड़क पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में स्कार्पियों के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि दुर्घटना इतनी तेज थी के देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। वही वाहन में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल होना बताए जा रहे है। हादसे की सूचना पुलिस को स्थानिय लोगो ने दी है। पुलिस की जांच के बाद ही इस हादसे को लेकर पूरा मामला सामने आ पाएगा।

Tags:    

Similar News