सतनाः चाकू से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट, ऑनर किलिंग का मामला...
सतना। कोलगंवा थाना के रीवा रोड़ पर हमलाबरो ने रवि गुप्ता नामक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके उसे घायल कर दिया। परिजन उसे ईलाज के;
सतनाः चाकू से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट, ऑनर किलिंग का मामला…
सतना। कोलगंवा थाना के रीवा रोड़ पर हमलाबरो ने रवि गुप्ता नामक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके उसे घायल कर दिया। परिजन उसे ईलाज के लिये संजय गांधी अस्पताल रीवा लेकर पहुचे और ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रीवा को रेलवे ने दी एक और नए ट्रेन की सौगात, लम्बे समय से थी मांग…
ऑनर कीलिंग का मामला
मृतक युवक के भाई सनी गुप्ता का आरोप है कि हमलाबरो को पैसे देकर उसके भाई की हत्या करवाई गई है। उसने बताया कि मंगलवार की रात उसका भाई घर जा रहा था और रीवा रोड पर साकेत परिवार के लोगो ने चाकू से उसके भाई के शरीर को छल्ली कर दिया था।
परिवार से है पुरानी रंजिश
मृतक के भाई सनी का आरोप है कि परिवार के लोगो से उनका पुराना विवाद था। उक्त विवाद को लेकर उनके परिवार के लोगो ने ही हमलाबरो को हत्या किये जाने के लिये पैसे दिये थे। यह कोई साधारण हमला नही बल्कि आनरकिलिंग का मामला हैं। पुलिस इसकी गहराई से जा करें तो हमला किये जाने का पूरा मामला सामने आ पायेगा, बहरहाल पुलिस की जांच के बाद ही हत्या की असली कहानी सामने आ पायेगी।